बोरा गांव में गुलदार का आतंक, तीन मवेशी बनाये शिकार

0
670

ग्रामीणों ने की गुलदार को पकड़ने की मांग

रुद्रप्रयाग । तल्लानागपुर क्षेत्र के बोरा गांव में गुलदार ने गोशाला में घुसकर गाय सहित दो बच्छियों को निवाला बनाया। पता सुबह तब लगा जब काश्तकार गोशाला दूध निकालने गई, मगर तब तक तीनों मवेशियां दम तोड़ चुकी थी।

घटनाक्रम के मुताबिक बोरा गांव की राजेश्वरी देवी कठैत सोमवार की सांय को दूध दोहने के बाद गाय सहित दो बच्छियों को चारा घास देकर अपने घर लौट गयी। रात्रि को पशुभक्षी गुलदार गोशाले के दरवाजों को तोड़कर गोशाला में जा घुसा और एक साथ गाय सहित दो बच्छियों पर हमला कर दिया। घटना रात्रि के अंधेेरे की होने के कारण किसी को पता नहीं लग पाया।

सुबह जब गाय मालकिन राजेश्वरी देवी प्रतिदिन की तरह गोशाला पहुंची तो वहां गोशाला के दरवाजे खुले देखकर अचंभित हो गयी। जैसी ही गोशाला के अंदर निगाहें गाड़ी तो गाय सहित बच्छियों को अलग-अलग अचेतन स्थिति में पाया। देखा तो तीन मवेशियों को गुलदार ने बुरी तरह जख्मी कर रखा था। गुलदार के हमले से पेट फटा और आंते बाहर निकली हुई थी।

सूचना मिलते ही अन्य लोग भी गोशाला में जुट गये। ग्राम प्रधान श्रीमती शकुन्तला देवी गुसाई ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार की सक्रियता बढ़ने से मवेशियों की सुरक्षा चुनौती बनी हुई है। करीब दो माह पूर्व समीपवर्ती गांव चामक में भी गुलदार ने इसी तरह ही घटना को अंजाम दिया था। प्रधान श्रीमती गुंसाई ने वन विभाग से प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा देने के साथ ही गुलदार को पकड़ने की मांग की।

Previous articleफुलारी गीत में झलक रही वीरान पड़े गांवों की पीड़ा
Next articleबहुमत की दशा में भाजपा का सबसे बड़ा दु:स्वप्न
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे