नेता प्रतिपक्ष के आगे नहीं चली विधासभा अध्यक्ष की !

0
576
  • विधानसभा अध्यक्ष की इच्छा नहीं हो पाई पूरी
  • गैरसैंण के पक्ष में  ठण्ड के चलते नहीं थी नेता प्रतिपक्ष 
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा सत्र के लिए तारीख तय कर दी गयी है। सत्र आगामी शीतकालीन विधानसभा सत्र 4 दिसम्बर से देहरादून में शुरू होगा…खास बात ये है कि सत्र देहरादून विधानसभा में ही आहूत किया जाएगा। हालाकिं उम्मीद की जा रही थी कि इस बार सत्र गैरसैण में भी आहूत किया जा सकता है।
लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठण्ड के चलते नेताप्रतिपक्ष शीतकालीन विधानसभा सत्र गैरसैंण में करने के लिए तैयार नहीं हुई तो सरकार को भी उनकी वरिष्ठता को देखते हुए सत्र को देहरादून में ही चलाये जाने पर तैयार होना पड़ा । हालाकिं इस विधानसभा में कम समय के चलते जनहित के मसलों को कम ही उठाया जा सकेगा।
आपको बता दें कि हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष ने मीडिया से बात कर होने वाले विधानसभा सत्र को लंबा किये जाने की बात कही थी लेकिन बावजूद इसके के सत्र काफी छोटा रखा गया है। जानकारी के अनुसार 4 दिसम्बर से सत्र शुरू होकर 6 दिसम्बर को समाप्त हो जाएगा। यानी महज तीन दिनों का ही ये सत्र होगा। जिसमें विधानसभा सदस्य जनहित के मुद्दे रख पाएंगे।