स्व. वाजपेयी का राजनीतिक जीवन और दर्शन हमेशा रहेगा प्रेरणास्रोत : त्रिवेंद्र रावत

0
576

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री समेत भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

जिस विचारधारा के साथ उन्होंने किया कार्य उसका अनुसरण कर हमें बढ़ना होगा आगे : मुख्यमंत्री 

उत्तराखंड राज्य बनाने में उनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून। भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।जबकि इससे पहले उन्होंने अपने सरकारी आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। वहीं, तीर्थनगरी ऋषिकेश के पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार दोपहर बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज भी ऐसा लगता है कि अटल जी हमारे बीच हैं। उनका राजनीतिक जीवन और दर्शन, हमारे लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा। उन्होंने कहा जिस विचारधारा के साथ उन्होंने कार्य किया, उसका अनुसरण कर हमें आगे बढ़ना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धेय अटल के प्रति युवाओं का विशेष प्रेम था। कार्य करने की शैली एवं शालीनता के कारण भारतीय राजनीति में अटलजी का अलग स्थान रहा है। उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही, उत्तराखंड राज्य गठन की मंजूरी भी अटलजी ने ही दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के उत्तराखंड भ्रमण की स्मृतियों को साझा किया।

इस दौरान उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत, विधायक खजान दास, गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला, भाजपा के महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, महामंत्री अनिल गोयल आदि उपस्थित थे।

ऋषिकेश भाजपा कार्यालय में दी गयी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि

इधर शुक्रवार को ऋषिकेश के रेलवे रोड स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने लोकप्रिय प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस दौरान नगर निगम की महापौर अनीता ममगाईं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की स्थापना कर अटलजी ने यहां की जनता को अनमोल उपहार दिया है। हम सबको मिलकर इस राज्य को विकास के पथ पर ले जाना होगा।

अनुशासन समिति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र दत्त सकलानी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करके प्रधानमंत्री मोदी ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के उस स्वप्न को पूरा किया है जो देश में एक संविधान एक निशान की कल्पना करते थे। इस दौरान दायित्व धारी कृष्ण कुमार सिंघल, पूर्व पालिकाध्यक्ष स्नेह लता शर्मा, मंडल अध्यक्ष चेतन शर्मा, इंद्र कुमार गोदवानी, कविता शाह, बृजेश चंद्र शर्मा, सरोज डिमरी, पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।

Previous articleसिर्फ पॉलीबैग ही नहीं है सिंगल-यूज़ प्लास्टिक
Next articleतो क्या जनरल बिपिन रावत होंगे देश के पहले चीफ ऑफ़ डिफेन्स CDS !
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे