जुबिन नौटियाल ने ऑनलाइन शो से कोरोना फाइटर्स को कहा थैंक्यू

0
520

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र का संक्रमण रोकने के प्रयासों को सराहा

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून। पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल ने लॉकडाउन से घर में ऊब रहे अपने वल्र्डवाइड प्रशंसकों को शनिवार देर शाम को शानदार तोहफा दिया। लॉकडाउन के कारण जुबिन अपने दून स्थित घर आए हुए हैं और इस मौके का फायदा उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए फेसबुक पेज व यू-ट्यूब पेज पर ऑनलाइन शो से उठाया। जुबिन ने अपना शो कोरोना से मुकाबला कर रहे दुनियाभर के मेडीकल स्टॉफ, पुलिस फोर्स, आपातकालीन सेवाओं के अधिकारी कर्मचारी व मीडिया को समर्पित किया है।

जुबिन के युवा प्रशंसकों की मानो मुंह मांगी मुराद पूरी हो गई। शाम पांच बजे शुरू हुआ उनका शो दो मिलियन से अधिक प्रशंसकों ने ऑनलाइन देखा और उत्साहजनक कमेंट किए। शो का शीर्षक अलोन होम अलोन विद जुबिन नौटियाल रखा गया। करीब 40 मिनट के फेसबुक शो के बाद देर शाम आठ बजे जुबिन ने यू-ट्यूब फेंस के लिए भी 40 मिनट का शो किया। शो के दौरान ही उन्होंने प्रशंसकों से कोरोना वायरस का मुकाबला करने, लॉकडाउन के समय के रचनात्मक उपयोग, पर्यावरण के लिए योगदान की भी अपील की। शो में जुबिन ने मरजावां फिल्म के बेहद पापुलर अपने गीत तुम्ही आना..,कबीर सिंह का गीत तुम्हे कितना चाहने लगे हम..,खासतौर से सुनाया।

ग्लोबल प्रशंसकों के लिए एक अंग्रेजी गीत भी सुनाया। इसके बाद जुबिन ने ऑनलाइन दर्शकों की कई सारी फरमाइशें पूरी की। जुबिन पिछले दस दिन से इस शो की तैयारी कर रहे थे। घर की छत को खासतौर पर इसलिए चुना गया चूंकि, इसके बैकग्राउंड में मसूरी का शानदार नजारा दिखता है। बकौल जुबिन, वह दुनिया भर के प्रशंसकों को ये भी दिखाना चाहते थे कि उत्तराखंड कितना खूबसूरत है।