जोहार संस्कृति ने बिखेरे मुनस्यारी महोत्सव में रंग

0
1172

joharमुनस्यारी : हिमनगरी मुनस्यारी में चार दिवसीय मुनस्यारी महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया है। महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर सड़कों पर जोहार संस्कृति से लेकर नंदा राजजात यात्रा की झांकियां निकली। महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार रणजीत रावत ने दीप जलाकर कर किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जोहार की संस्कृति उत्कृष्ट है। इस संस्कृति को बचाए रखने में मुनस्यारी महोत्सव मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने महोत्सव के आयोजन के लिए सरकार स्तर पर मदद का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष वन विकास निगम हरीश धामी ने कहा कि मुनस्यारी की पहचान आधा संसार आधा मुनस्यार के नाम से है। मुनस्यारी विभिन्न संस्कृतियों का केंद्र है। मुनस्यारी महोत्सव के माध्यम से इन संस्कृतियों को आगे लाकर मुनस्यारी को पहचान दिलाना है। इस मौके पर उन्होंने महोत्सव के आयोजन के लिए वन विकास निगम द्वारा 15 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की।

इससे पूर्व विभिन्न विद्यालयों, महिला मंगल दल बुंगा, मल्ला, तल्ला घोरपटा, चेटी चिमला, सुरिंग, नानासेम, चरखम, हरकोट ने शास्त्री चौक से आयोजन स्थल जोहार क्लब मैदान तक आकर्षक झांकियां निकाली। जिसमें विवेकानंद विद्या मंदिर की नंदा राजजात यात्रा आकर्षण का केंद्र रही। आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों के अलावा स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगी है। मुख्य और विशिष्ट अतिथियों ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।

इस मौके पर ईको टूरिज्म के उपाध्यक्ष एसपी सिंह, एसडीएम जेपी पांडेय, ब्लाक प्रमुख नरेंद्र रावत, बीडीओ प्रकाश चंद्र वर्मा, जोहार क्लब अध्यक्ष खुशाल धर्मशक्तू, विक्रम दानू, बाजार कमेटी के अध्यक्ष राजू पांगती, खुशाल जेठा, महिला आयोग की सदस्य तारा पांगती आदि उपस्थित थे। महोत्सव के पहले दिन स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण पांगती और शिक्षक करन थापा ने किया। महोत्सव का समापन दो दिसंबर को सीएम हरीश रावत समापन करेंगे।[mom_video type=”youtube” id=”https://youtu.be/NcjTRBqryts” width=”400″ height=”250″]