काशीपुर क्षेत्र में 3 साल में बढ़े 60633 मोटर वाहन

काशीपुर सहित बाजपुर, जसपुर तहसील क्षेत्र में 3 साल में बढ़े 45695 स्कूटर मोटर साइकिल तथा 7111 कार व 456 ट्रक

0
802

काशीपुर क्षेत्र में 3 साल में बढ़े 60633 मोटर वाहन
ए.आर.टी.ओ. द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ खुलासा

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

काशीपुर। अकेले कशीपुर क्षेत्र में पिछले तीन सालों में 60633 मोटर वाहनोेें की बढ़ोतरी हो गयी हैै। काशीपुर ए.आर.टी.ओ. कार्यालय द्वारा नदीम उद्दीन को उपलब्ध करायी गयी सूचना में यह चैैकाने वाला तथ्य प्रकाश में आया हैै।

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेेट ने काशीपुर ए.आर.टी.ओ कार्यालय से पिछले तीन वर्षों में रजिस्टर्ड वाहनों की संख्या की सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में काशीपुर ए.आर.टो.ओ. अनिता चन्द्र नेे अपने पत्रांक 1359 दिनांक 23-07-2019 के साथ वर्ष 2016-17, 2017-18 तथा 2018-19 के वाहन रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी विवरणोें की सत्यापित फोटो प्र्रतियां उपलब्ध करायी हैैं।

श्री नदीम को उपलब्ध विवरणो के अनुसार काशीपुर ए.आर.टी.आ. क्षेत्र जिसमेें काशीपुर, बाजपुर, जसपुर तहसील क्षेत्र शामिल है, केे निवासियों ने 1 अप्र्रैैल 2016 से 31 मार्च 2019 तक कुुल तीन वर्षों में 60633 मोटर वाहनांें का रजिस्ट्रेशन कराया हैै। इसमें 18866 वाहन 2016-17 में 22062 वाहन 2017-18 तथा 19705 वाहन वर्ष 2018-19 में रजिस्टर्ड कराये गये है। इन तीन वर्षों में रजिस्टर्ड कराये गये वाहनों में सर्वाधिक 45695 स्कूट (मोटर साइकिल तथा 7111 कारों का रजिस्ट्रेशन हुआ हैै। इसके अतिरिक्त 456 ट्रक व लारी भी रजिस्टर्ड कराये गये हैं।

श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार पिछले तीन वर्षोें में रजिस्ट्रेशन करायेे गये अन्य वाहनों में 527 अन्य चैैपहिया वाहन, 249 डी वैैन, 9 स्टेज कौरियर, 52 का0 कैरेज, 26 स्कूल बस, 24 एम्बुलेंस, 58 टैक्सी, 116 मैक्सी, 203 आटो रिक्शा, 1732 ई-रिक्शा, 13 ई-रिक्शा गुडस, 339 मोपेड, 59 ओमनी बस, 2336 ट्रैक्टर, 1519 ट्राली तथा 109 अन्य वाहन शामिल हैै।

श्री नदीम को उपलब्ध वर्ष 2016-17 के विवरण के अनुसार कुल रजिस्टर्ड 18866 वाहनों में 14720 मोटर साइकिल/स्कूटर, 2168 कार, 1099 ट्रैक्टर, 246 ई-रिक्शा, 47 आॅटो रिक्शा तथा 166 ट्रक व लारी शामिल है।

वर्ष 2017-18 के विवरण के अनुसार कुल रजिस्टर्ड 22062 वाहनों में 16127 मोटर साइकिल/स्कूटर, 2491 कार, 782 ट्रैक्टर, 1254 ट्राली, 643 ई-रिक्शा, 44 आॅटोे रिक्शा तथा 140 ट्रक व लारी शामिल हैै।

वर्ष 2018-19 के विवरण के अनुसार कुल रजिस्टर्ड 19705 वाहनों में 14848 मोटर साइकिल/स्कूटर 2452 कार, 455 ट्रैक्टर, 265 ट्राली, 843 ई-रिक्शा, 112 आटो रिक्शा तथा 150 ट्रक व लारी शामिल हैै।