उत्तरकाशी में सांसद निधि से बना आईसीयू हुआ जनता को समर्पित

0
745
  • आईसीयू का शुभारंभ वरिष्ठ कार्मिक मधुसूदन द्वारा संपन्न
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
उत्तरकाशी  :  राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी की सांसद निधि से निर्मित उत्तरकाशी आईसीयू ने भी अपनी सेवाएं प्रारंभ कर दी है।
सांसद बलूनी ने स्वास्थ्य विभाग से अनुरोध किया था कि जैसे ही आईसीयू का निर्माण पूर्ण हो जाय तो तत्काल उसे जनता की सेवा में समर्पित किया जाये न कि उद्घाटन की औपचारिकताओं हेतु लटकाया जाये। आईसीयू तैयार होने के बावजूद अगर उद्घाटन ना होने के कारण किसी का महत्वपूर्ण जीवन संकट में पड़ता है तो आईसीयू निर्माण का उद्देश्य और भावना औचित्यहीन हो जाएगी।
सांसद बलूनी ने कहा जिस तरह कोटद्वार आईसीयू का शुभारंभ वहीं के सेवानिवृत्त हो रहे कार्मिक द्वारा कराया गया, उसी प्रकार उत्तरकाशी आईसीयू का शुभारंभ वही के वरिष्ठ कार्मिक श्री मधुसूदन जी द्वारा संपन्न हुआ ।
सांसद बलूनी ने कहा कि उत्तरकाशी चार धाम यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है। यह बड़ी आबादी वाला जिला मुख्यालय है। निसंदेह गंभीर रोगियों को आईसीयू निर्माण से राहत मिलेगी। 
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सेवा, सुविधा, सुरक्षा और सरोकारों के प्रति संवेदनशील सरकार है। उनका उत्तराखंड को स्वास्थ्य सुविधाओं से आच्छादित करने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।
आपको बताते चले कि अनिल बलूनी ने पूर्व में राजकीय बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में स्थापित आईसीयू सेंटर को चिकित्सालय में 36 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मदन मोहन भंडारी से कराया था. सांसद अनिल बलूनी के कार्यो की लोग जमकर तारीफ कर रहे है. उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय के आईसीयू सेण्टर के उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी उत्तरकाशी आशीष चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुजाता सिंह, डॉ. एसडी सकलानी, डॉ. बीएस रावत, डॉ. एसएस चौहान, विजय संत्री व स्थानीय लोग मौजूद रहे.
Previous articleISTD Dun Chapter organised a 2 days training programs
Next articleशहीद जवान की अदम्य साहसी पत्नी बनीं सेना में अफसर
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे