डॉ. ”निशंक” का होली मिलन समारोह साहित्यिक रंग में रंगा

0
1015

ऑडियो पुस्तक विमोचन से लेकर भारतीय पर्वो, संस्कृति-संस्कारों पर चर्चा के साथ-साथ हुआ काव्य पाठ

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल ‘‘निशंक’’ का औपचारिक होली मिलन कार्यक्रम देखते ही देखते एक रंगारंग साहित्यिक समारोह में बदल गया इस दौरान जहां राज्य की पदम श्री विभूतियों से लेकर तमाम साहित्यकारों का केन्द्रीय मंत्री जी से मिलना हुआ, वहीं ऑडियो पुस्तक विमोचन से लेकर भारतीय पर्वो, संस्कृति-संस्कारों पर चर्चा के साथ-साथ काव्य पाठ भी हुआ होली मिलन समारोह मानव संसाधन विकास मंत्री के देहरादून स्थित शिविर कार्यालय, प्रीतम रोड़ में आयोजित किया गया।

इस दौरान मंत्री जी के आग्रह पर समस्त साहित्यकारों ने हर महीने के दूसरे रविवार को शिविर कार्यालय के सभागार में साहित्य गोष्ठी आयोजित करने का निर्णय भी लिया। समारोह में भाग लेने वालों में पदमश्री डा0 लीलाधर जगूड़ी, पदमश्री बसन्ती बिष्ट, पदमश्री प्रीतम भरतवाण, डा. सुधारानी पाण्डेय, डा. बुद्धिनाथ मिश्र, डा. सविता मोहन समेत दो दर्जन से अधिक साहित्यकार शामिल थे।

कार्याक्रम का संचालन डा. राम विनय द्वारा किया गया। इस दौरान डा0 सुजाता संजय की आॅडियो पुस्तक ’’महिला दर्पण’’ का विमोचन भी किया गया। यह पुस्तक दृष्टि बाधित महिलाआंे के लिए तैयार की गयी है। डा0 निशंक ने इस मानव सेवी कार्य के लिए डा0 सुजाता को साधुवाद दिया। इस दौरान डा. वी.के.एस. संजय ने माननीय मंत्री जी के राजनीतिक एवं साहित्यिक उपलब्धियों का जिक्र भी किया। होली मिलन के लिए कार्यालय में लोगों का तांता लगा रहा।