हरदा ने बंशीधर भगत को उन्ही के अंदाज़ में क्या दिया जवाब जरा सुनिए

0
1273

रामपुर तिराहा कांड में कौन दोषी, मुझसे पूछने के बजाय सतपाल महाराज जी के बयानों को जरा सा पढ़े भगत 

रामपुर तिराहा कांड का एक अभियुक्त, आपके किस नेता का प्राइवेट सेक्रेटरी रहा वह कौन था 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून :  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पर राजनीतिक वार करते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत जी रामलीला में दशरथ का पाठ करते हैं, मगर बहुधा संवाद रावण वाले बोल जाते हैं।
उन्होंने कहा वो चाहते हैं कि, मैं प्रायश्चित करूं, भगत जी मैं निश्चित तौर पर 2022 में कांग्रेस की सरकार वापस लाकर प्रायश्चित करूंगा। आपने बहुत ठीक कहा कि, मेरी कुछ कमियां रह गई, जिन कमियों के कारण 2017 में उत्तराखंड में मेरे बाद कुछ भी काम न करने वाली सरकार आयी। रामपुर तिराहा कांड में कौन दोषी है, इस विषय में मुझसे पूछने के बजाय, उस समय के श्री सतपाल महाराज जी के बयानों को जरा सा पढ़ लीजियेगा और यदि आपको वो बयान न खोजने को मिलें, इतना जरा याद कर लीजियेगा कि, रामपुर तिराहा कांड का एक अभियुक्त, आपके किस नेता का जो मुख्यमंत्री भी रहे, केन्द्र में मंत्री भी रहे, उनके प्राइवेट सेक्रेटरी रहे हैं और जिस दिन आप इस सत्य को खोज लेंगे तो फिर रामपुर तिराहा कांड में भाजपा की भूमिका के लिये, आपके पास माफी मांगने के अलावा कोई रास्ता नहीं रहेगा।
उन्होंने कहा आप मुझसे कहते हैं कि, #केंद्रीयमंत्री के रूप में क्या किया, मैं तो जमरानी को नेशनल प्रोजेक्ट के रूप में राज्य को देकर के गया, मगर आपके नाम राशि जब वहां से नेता बने, तो उन्होंने  एचएमटी को जो हमारी शान थी उसको बंद करवा दिया,आईडीपीएल जो हमारी शान थी उसको बंद करवा दिया, बस्ता बड़ा लंबा है, आपकी पार्टी के और आपके नेताओं के कुछ न करने का, तो आगे जितना खुलावोगे उतना खुलता जायेगा, बेहतर यह है कि, मां गंगा को स्क्रैप चैनल के सन्दर्भ में जो निर्णय उस समय लिया गया, वो उस समय के जनहित को देख कर लिया गया, अब हम सबके भावात्मक हित में आप उस निर्णय को वापस करवाईये, उसको रद्द करवाईये।