सरकार की भौंहे हुई आबकारी विभाग पर टेढ़ी : आबकारी विभाग प्रशासन ने बड़ा फेरबदल

0
1191

नई आबकारी नीति के बाद वर्षों से जमीन अधिकारी उखाड़े गए 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून  : उत्तराखंड सरकार की आजकल आबकारी विभाग पर नज़रें टेढ़ी नज़र आ रही है।  सरकार ने पहले नई आबकारी नीति घोषित की जिसे आबकारी विभाग नहीं चाह रहा था कि सरकार कुछ ऐसा करे जिससे उनका रूतबा काम हो लेकिन सरकार ने पारदर्शी नीति बनाते हुए , जहां शराब की दुकानों को लॉटरी से आवंटित करने का निर्णय लिया वहीँ बार व अन्य छोटे -छोटे लाइसेंस का काम जिलाधिकारियों को देकर आबकारी निदेशालय के अधिकारों को जहाँ कम किया वहीं आम लोगों को सुविधा दी है अन्यथा ऐसे कार्यों के लिए आबकारी निदेशालय के अधिकारी इनका जमकर शोषण कर रहे थे।

वहीं शुक्रवार को सरकार ने आबकारी शासन ने बड़ा फेरबदल किया है। विभाग के 14 अफसरों को इधर से उधर किया गया है। बीएस चौहान, रमेश चौहान, प्रदीप कुमार, विवेक सोनकिया, मनोज कुमार उपाध्याय, पवन कुमार सिंह, अशोक कुमार मिश्रा, तपन कुमार पांडेय, रमेश चंद्र बंगवाल, रेखा जुयाल, ओमकार सिंह, कैलाश चंद्र बिंजोला, आलोक शाह और राजेंद्र लाल का ट्रांसफर किया गया है।