स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग का स्नातक युवाओं के लिए सरकार दे रही मौका

0
1143

मिलेगी 50-60 हजार की फेलोशिप

स्नातक कर चुके युवा 19 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

आईआईएम बंगलुरु से दिया जाएगा दो वर्ष का प्रशिक्षण

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

कौशल एवं सेवायोजन विभाग के अपर सचिव इक़बाल अहमद का कहना है कि कौशल विकास में फेलोशिप के लिए उत्तराखंड के युवाओं के पास अच्छा अवसर है।

जिसमें चयनित युवाओं को आईआईएम बंगलुरु और जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना में चयनित युवा जिला स्तर पर डीएम के अधीन काम करेंगे।

देहरादून : किसी भी विषय से स्नातक कर चुके उत्तराखंड के युवाओं के पास कौशल विकास में सुनहरा मौका है। आईआईएम बंगलुरु के माध्यम से दो वर्ष का प्रशिक्षण करने पर 50 से 60 हजार रुपये प्रति माह फेलोशिप दी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान जिला स्तर पर रोजगार और आर्थिकी बढ़ाने के लिए शोध कर रिपोर्ट तैयार करनी होगी। 21 से 30 वर्ष की आयु के युवा 19 नवंबर तक इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जिला स्तर पर कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और आईआईएम बंगलुरु के माध्यम से महात्मा गांधी राष्ट्रीय फेलोशिप योजना शुरू की गई है। इस योजना के लिए किसी भी विषय से स्नातक कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं।

लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद युवाओं का चयन किया जाएगा। उत्तराखंड के सभी 13 जिलों को शामिल किया गया। प्रशिक्षण के लिए चयनित युवा जिले में जिलाधिकारी के अधीन फील्ड स्तर पर रोजगार, आर्थिकी को बढ़ाने और समस्याओं पर रिपोर्ट तैयार करेंगे। पहले वर्ष में केंद्र की ओर से 50 हजार रुपये प्रति माह और दूसरे वर्ष में 60 हजार रुपये प्रति माह की फेलोशिप दी जाएगी। 

स्किल डवलपमेंट में फेलोशिप के लिए इच्छुक युवा 19 नवंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट बंगलुरु की वेबसाइट https://www.iimb.ac.in/mgnf/ पर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं का चयन किया जाएगा। आवेदन करने के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है। 

Previous articleडॉ.स्वामी राम को 24वीं पुण्यतिथि पर दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि
Next articleस्व. अमर सिंह रावत के अमर प्रयास
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे