गौरव मनकोटी नियुक्त हुए अल्मोड़ा के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर

एमटीवी शो प्रतिभागी जनपद के उभरते रैपर हिप-हौप हैं गौरव मनकोटी

0
749

स्थानीय स्तर पर ब्रान्ड एम्बेडर बनाना युवाओ को स्वच्छता के लिये प्रेरित करेगा : जिलाधिकारी 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

अल्मोड़ा । स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत चल रहे स्वच्छता कार्यक्रम को और गति प्रदान करने के लिए स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर चर्चित एमटीवी शो प्रतिभागी जनपद के उभरते रैपर हिप-हौप गौरव मनकोटी को आज जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल ने किशोरी गृह बख के एक कार्यक्रम के दौरान जनपद अल्मोड़ा का स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर ब्रान्ड एम्बेडर बनाना युवाओ को स्वच्छता के लिये प्रेरित करेगा और युवा इस स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करेंगे।

इस दौरान महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की केन्द्र पोषित निर्भया फण्ड योजना अन्तर्गत आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण का भी शुभारम्भ जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उददेश्य किशोरियों को आत्मसुरक्षा हेतु सशक्त बनाना साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर रोक लगाना साथ ही किशोरियों एवं महिलाओं हेतु सुरक्षा का वातावरण का निर्माण करना इस योजना की प्राथमिकता है।

जिलाधिकारी ने बताया कि अपने साथ होने वाली किसी भी अनिश्चित अपराधिक घटना से स्वयं को सुरक्षित करने हेतु बच्चों को प्रशिक्षित करना आवश्यक है और सरकार की यह एक बहुत अच्छी पहल है जो महिला सशक्तिकरण में सहायक है। प्रशिक्षक यशपाल व सरिता द्वारा आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण दिया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनविन्दर कौर, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव नयन तिवारी, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, के0सी0 आर्या, विद्या कर्नाटक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।