गंगाड़ी समुदाय के ओबीसी का मामला,  सीएम ने शासन से मांगी पत्रावली

0
1582
 
देहरादून :  जनपद टिहरी के थौलधार विकासखण्ड में निवासरत गंगाड़ी समुदाय को ओबीसी में शामिल करने का मामला अब कदमताल करने लगा है। विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी के अनुरोध पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सचिव समाज कल्याण को ओबीसी आयोग से गंगाड़ी समुदाय का प्रस्ताव मंगा कर पत्रावली उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश किये है।
 
ज्ञात हो कि जनपद टिहरी में धनोल्टी विधानसभा और प्रतापनगर विधानसभा के अधिकांश हिस्से में निवासरत फिकवाल समुदाय और रमाल्टा समुदाय को ओबीसी में पहले से ही शामिल कर लिया गया था लेकिन दोनो विधानसभाओं का हिस्सा थौलधार विकासखण्ड में रहने वाले गंगाड़ी समुदाय के लोग ओबीसी में नहीं शामिल हो पाये थे। दरअसल प्रतापनगर विधानसभा में टिहरी जलाशय के पार के लोग फिकवाल समुदाय में आते है और धनोल्टी विधानसभा के जौनपुर विकासखण्ड के लोग रमाल्टा समुदाय में आते है इन दोनो विधानसभाओं का कुछ-कुछ हिस्सा थौलधार विकासखण्ड में है और यहंा के लोग फिकवाल समुदाय व रमाल्टा समुदाय से सम्बन्धित न होने के कारण ओबीसी में शामिल नहीं हो पाये थे।
 
विगत दिनों विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी के अनुरोध पर ओबीसी आयोग ने जिला प्रशासन को गंगाड़ी समुदाय का इतिहास एवं ओबीसी में शामिल करने के लिये प्रस्ताव मंागा था जो जिला प्रशासन के माध्यम से ओबीसी आयोग को मिल गया है। आयोग की संस्तुति मिलने के बाद अब इसे शासन में समाज कल्याण अनुभाग के द्वारा प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री के अनुमोदन से मंत्रिपरिषद में रखा जाना है। विधायक श्री नेगी की मांग पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सचिव समाज कल्याण को ओबीसी आयोग से गंगाड़ी समुदाय का प्रस्ताव मंगा कर पत्रावली प्रस्तुत करने के लिखित निर्देश जारी कर दिये है।
 
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने बताया कि टिहरी रियासत की राजधानी पुरानी टिहरी का नजदीकी विकासखण्ड थौलधार के लोग पौराणिक समय से गंगाड़ी समुदाय के अंतर्गत आते है जिनके जीवन का मुख्य आधार मां गंगा रही है, गंगा के जल और मतस्य आखेट जीविका साधन था। गंगाड़ी समुदाय के लोगो के अधिकांश नाते-रिशते रमाल्टा समुदाय और फिकवाल समुदाय के लोगों से रहे है और जीवन शैली भी प्रायः दोनो समुदाय से मिलती है। इसी के आधार पर प्रस्ताव तैयार किया गया है।
 
गंगाड़ी समुदाय का प्रस्ताव मंगवाने पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव मूर्ति सिंह नेगी, राज्य आंदोलनकारी मंच के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राणा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूरज राणा, जिला उपाध्यक्ष बुद्धि सिंह रावत, समाज सेवी करण डोभाल, चम्बा नगर अध्यक्ष राजेश्वर बड़ोनी, रामगढ़ ब्लाॅक के अध्यक्ष भरत बुटोला, जिला पंचायत सदस्य कुसुम राणा, अनिल राणा, उत्तराखण्ड परिवहन निगम के निदेशक उदय रावत, रजाखेत ब्लाॅक अध्यक्ष खुशी लाल, नगर अध्यक्ष टिहरी देवेन्द्र नौडियाल, क्षे0पं0स0 भरत सिंह रावत, दिनेश कृृषाली, ठेकेदार संघ के अध्यक्ष बिजेन्द्र रावत, पुष्पा चैहान, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष नवजोत तड़ियाल, गिरम्यान सिंह, मंगल सिंह,  बिशन सिंह,  दिनेश राणा, जगत राणा,  राकेश पंवार,  विजेन्द्र सिंह,  भजन सिंह,  उम्मेद सिंह,  बादर सिंह,  राम सिंह,  विक्रम राणा, दर्शन लाल,  हिम्मत सिंह,  धर्म सिंह कैंतुरा, प्रताप सिंह रावत,  विजय सिंह रावत,  नरेन्द्र रावत,  अजय लाल,  रमन चैहान, रामलाल डोभाल, बलबीर काला, शशि डबराल, किशन राणा, नरेन्द्र रावत, प्रताप नवाल, जयप्रकाश रमोला, हंसलाल बड़ोनी, अतर सिंह कठैत, अजय कठैत, धनपाल कठैत, विजेंद्र राणावत, बालम पंवार, विक्रम बक्शवाण, राजीव जुयाल, सोबत रावत, शेर अली, मो0 इमरान, रणबीर डंगवाल, घनश्याम भण्डारी, बादर भण्डारी, दरम्यान चैहान, पुष्पा राणा, आशा सजवाण, कुसुम राणा, शैलेन्द्र डबराल, बिजेंद्र लाल, मनवीर रमोला, महावीर रमोला, राजेंद्र नवाल, देशराज राणा, शूरवीर नेगी, हीरालाल भट्ट, धर्मवीर पंवार, रामपाल पंवार, बिशन रावत, किशोर सिंह राणा,  विक्रम सिंह नेगी,  अजय कठैत,  अतर सिंह कठैत,  दुर्गा सेमवाल,  पुरूषोत्तम लाल,  सोबन सिंह रावत, अनिरूद्ध कृषाली,  सम्पत लाल,  रणबीर सजवाण,  प्रताप अधिकारी आदि ने मुख्यमंत्री हरीश रावत और विधायक विक्रम सिंह नेगी का धन्यवाद किया है।