चार दिवसीय उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय बाॅक्सिंग प्रतियोगिता का समापन

0
835

चार दिन तक चले इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

अल्मोड़ा । खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड, देहरादून के सौजन्य, उत्तराखण्ड बाॅक्सिंग संघ जिला ओलम्पिक संघ अल्मोड़ा के समन्वयक एवं जिला प्रशासन अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में स्थानीय स्टेडियम में सबजूनियर बालक बालिका वर्ग की चार दिवसीय उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय बाॅक्सिंग प्रतियोगिता का आज समापन हो गया।

बाॅक्सिंग प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आयोजक मण्डल को प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने पर शुभाकामनायें दी। उन्होंने कहा कि चार दिन तक चले इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा को बाॅक्सिंग प्रतियोगिता का हब बनाने का प्रयास किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने विजेताओं को मैडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया।

बाॅक्सिंग प्रतियोगिता के चौथे दिन फाईनल मे बालक वर्ग मे साई पिथौरागढ़ के बृजेश टम्टा स्पोर्ट्स कालेज देहरादून के धीरज बिष्ट के मध्य खेला गया। जिसमे साई पिथौरागढ़ के बृजेश टम्टा ने धीरज बिष्ट को हराकर, गोल्ड मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच हरिद्वार के कार्तिक सैनी  साई पिथौरागढ़ के ओम मेहता के मध्य खेला गया। जिसमे हरिद्वार के कार्तिक सैनी ने पिथौरागढ़ के ओम मेहता को हराकर, गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का तीसरा मैच पिथौरागढ के आदित्य टम्टा  स्पोर्ट्स कालेज के करन कुमार के मध्य खेला गया। जिसमे पिथौरागढ के आदित्य टम्टा ने करन कुमार को हराकर, गोल्ड मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता का चौथा मैच स्पोर्टस कालेज के दीपक थापा साई पिथौरागढ के नितिन बिष्ट के मध्य खेला गया। जिसमे दीपक थापा ने नितिन बिष्ट को हराकर, गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

प्रतियोेगिता का पांचवा मैच पौडी के दीपक नेगी कोटद्वार के मयंक सिंह के मध्य खेला गया। जिसमे दीपक नेगी ने मयंक को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता के छठा मैच पिथौरागढ के सावन सिंह बसेड़ा  साई पिथौरागढ के जतिन बिष्ट के मध्य खेला गया। जिसमे सावन सिंह बसेड़ा ने जतिन को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

बालिका वर्ग मे प्रतियोगिता के फाईनल का प्रथम मैच पिथौरागढ की नेहा लुंठी  नैनीताल की अनिष्का आर्या के मध्य खेला गया। जिसमे पिथौरागढ की नेहा लुंठी ने नैनीताल की अनिष्का आर्या को हराकर, गोल्ड मेडल प्राप्त किया। दूसरा मैच पिथौरागढ की कोमल लोहिया नैनीताल की अपूर्वा के मध्य खेला गया। जिसमे पिथौरागढ की कोमल लोहिया ने नैनीताल की अपूर्वा हराकर, गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का तीसरा मैच हरिद्वार की गुनगनु  ऊधम सिंह नगर की आशिका के मध्य खेला गया। जिसमे हरिद्वार की गुनगुन ने आशिका को हराकर, गोल्ड मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता का चैथा मैच पिथौरागढ की मुस्कान भण्डारी  पिथौरागढ की मोनिका महर के मध्य खेला गया। जिसमे मुस्कान भण्डारी ने मोनिका महर को हराया, और गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का पांचवा मैच देहरादून की साची थापा ऊधम सिंह नगर की प्रज्ञा जोशी के मध्य खेला  गया। जिसमे देहरादून की साची थापा ने ऊधम सिंह नगर की प्रज्ञा जोशी को हराया, गोल्ड मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता छठा मैच देहरादून की श्रृष्टी  देहरादून की विनीस्का के मध्य खेला गया, जिसमे श्रृष्टी ने विनीस्का को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड बाॅक्सिंग एशोसिशन के अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री सीएल वर्मा, एवं उत्तराखण्ड बाॅक्सिंग एशोसिएशन के महासचिव श्री गोपाल सिंह खोलिया, उत्तराखण्ड बैडमिन्टन एशोसिएशन के महासचिव श्री बी॰एस॰ मनकोटी द्वारा संयुक्त रुप से पुरुस्कार वितरण किये गये।

इस अवसर पर दिनेश पंत, लियाकत अली, पंकज टम्टा, डाॅ जे॰ सी॰ दुर्गापाल, गिरीश मल्होत्रा, पुष्कर नेगी, दीपक वर्मा, दीपक शाही, व्यापार मण्डल अघ्यक्ष सुशील शाह, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, परितोष पाण्डे, मनोज सनवाल, किशन लाल, हीरा कनवाल, नवीन वर्मा, शोबन सिंह कनवाल, करन मर्तोलिया, संजय वर्मा, प्रशांत जोशी, पुष्कर नेगी, गजेन्द्र सिंह बिष्ट, श्याम भटट, हरीश गोस्वामी, निर्मला नैलवाल, प्रियंका पिलख्वाल, प्रेम सिंह रावत, बलवंत सिंह मेहरा, कैलाश राम, कृष्ण कुमार टम्टा योगेश कुमार आदि खेल प्रेमी उपस्थित है। प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका मे डी॰सी॰भटट, जर्नादन सिंह वल्दिया, जोगिन्दर बोरा, प्रदीप ऐरी, बी॰एस रावत, ललित, पुष्पा ध्रर्मवाल, राजवन्त कौर, राजेन्द्र भटिया, चन्चल सिंह भण्डारी, बाॅक्सिंग प्रशिक्षक बी॰ एस॰ भण्डारी आदि मौजूद थे।