लॉकडाउनः विदेशियों को होटलों से बाहर आने की अनुमति नहीं

0
774

जिनके वीजा का समय समाप्त हो रहा, उनको चिह्नित कर रहा प्रशासन

दूतावास से जिसका बुलावा आएगा, उसको दूतावास भेजने की व्यवस्था होगी 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

पौड़ी। कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पौड़ी जिला प्रशासन ने विदेशियों को होटलों में ही रहने को कहा है। किसी भी विदेशी को होटल से बाहर आने की अनुमति नहीं है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में स्पष्ट किया है कि जिस विदेशी नागरिक का उनके दूतावास से बुलावा आएगा, उनको ही भेजने की व्यवस्था की जाएगी।

कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन घोषित है। पुलिस प्रशासन लॉकडाउन को लागू कराने में जुटे हैं। पौड़ी जिला के लक्ष्मणझूला में बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक हैं, जो अपने देश वापस जाना चाहते हैं। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने किसी भी विदेशी को होटल से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी।

प्रशासन का कहना है कि जिन विदेशी नागरिकों के वीजा की अवधि समाप्त हो रही है, उनको चिह्नित किया जा रहा है। जिस भी विदेशी नागरिक के दूतावास से बुलावा आएगा, उनको भेजने की व्यवस्था की जाएगी।