लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी ने लांच किया ”जख मेरि माया रौंदि”

0
7802

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : उत्तरखंड के प्रख्यात लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने आज सायं किसी बड़े जलसे या कार्यक्रम को छोड़ अपने परिजनों के साथ अपने एक नए गीत ”जख मेरि माया रौंदि”  गीत का लोकार्पण किया। पलायन की मार पर बनाये गए इस गीत को बहुत ही सुन्दर तरीके से पहाड़ की हसीन वादियों और गांवों में फिल्माया गया है। गीत के बोल बहुत ही कर्णप्रिय है जो गीत को बार-बार सुनने को मज़बूर करता है। 

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड का पर्वतीय इलाका इनकी रग-रग में बसा हुआ है वे हमेशा यहीं के बारे में सोचते हैं और उसी में खो जाते हैं। उनका कहना है इसी पहाड़ की वादियों से उनके जेहन में गाने आते यहीं जिन्हे वे अपने शब्दों में पिरोकर उत्तराखंड की जनता को समर्पित करते हैं और प्रदेश की जनता का भरपूर प्यार उन्हें अब तक मिलता रहा है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि यह गाना भी प्रदेश के लोकगीत सुनने वालों को जरूर पसंद आएगा। उन्होने प्रदेश की जनता को दीपावली और धनतेरस की बधाइयाँ देते हुए कहा कि भगवान् प्रदेश वासियों को धनधान्य से भरपूर रखे और उनके जीवन को खुशियों से सराबोर रखे। 

गीत  के लोकार्पण के अवसर पर श्रीमती नेगी और उनका परिजनों से साथ मौल्यार ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]