हेलीकॉप्टर से की गई सर्च में नंदा देवी चोटी पर देखे गए पांच शव

0
583
  • नंदा देवी फतह करने गए आठ पर्वतारोही हैं लापता

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

पिथौरागढ़: जिला प्रशासन ने नंदा देवी चोटी आरोहण के दौरान लापता हुए पर्वतारोहियों की तलाश अभियान में सोमवार को सफलता मिलने का दावा किया है। बताया कि वायु सेना के हेलीकॉप्टर से की गई सर्च में चोटी पर पांच शव देखे गए। शव लापता आठ सदस्यीय पर्वतारोही दल में शामिल सदस्यों के होने का अंदेशा जताया जा रहा है। रेस्क्यू पूरा होने ही असलियत सामने आ पाएगी। सेना व आइटीबीपी के साथ मिलकर शवों को चोटी से निकालने के लिए रणनीति पर विचार किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने केंद्र और राज्य सरकार से इस संबंध में दिशा निर्देश मांगे हैं।

रविवार को रेस्क्यू कर पिथौरागढ़ लाए गए चार पर्वतारोहियों में से दो जैचरे क्वेन और मार्क थॉमस को साथ लेकर वायु सेना के हेलीकॉप्टर से सोमवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एवलांच वाले इलाके में पांच शव नजर आए। हेलीकॉप्टर से ही इन शवों के फोटो लिए गए। अधिक दूरी से फोटो लिए जाने के कारण मृतकों की पहचान नहीं हो पा रही है। आशंका है कि शव लापता पर्वतारोहियों के हो सकते हैं।

इधर, शवों की फोटो और अन्य जानकारियों के बाद जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सेना और आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ बैठक की। नंदा देवी चोटी पर पड़े इन शवों को निकालने के लिए विचार विमर्श कर रणनीति तय की गई। जिलाधिकारी ने केंद्र और राज्य सरकार को पूरे मामले की जानकारी देकर आवश्यक दिशा निर्देश मांगे हैं।

नंदा देवी ईस्ट को फतह करने के लिए यूके, यूएसए और आस्ट्रेलिया के पर्वतारोहियों का 12 सदस्यीय दल दिल्ली से रवाना हुआ था। इनमें लाइजन ऑफिसर के रूप में अल्मोड़ा निवासी चेतन पांडेय भी शामिल हैं। 26 मई को नंदा देवी क्षेत्र में आए भारी एवलांच के चलते पर्वतारोही लापता हो गए थे। इनमें से चार बेस कैंप में थे, उन्हें रविवार को वायुसेना की टीम ने रेस्क्यू कर लिया था। अन्य आठ का कोई पता नहीं चल पाया है। इनमें चार यूके के, दो यूएसए और आस्ट्रेलिया के एक पर्वतारोही के साथ ही भारतीय पर्वतारोहण संस्थान का एक लाइजन अफसर शामिल है।