व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सुरक्षित

0
736

गोलीबारी की घटना की पुष्टि खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने की प्रेस वार्ता के दौरान 

वॉशिंगटन, एएफपी : अमेरिका में राष्ट्रपति आवास व्हाइट हाउस के बाहर एक शख्स पर गोली चली, जिसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। गोलीबारी की घटना की पुष्टि खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रेस वार्ता के दौरान की।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘व्हाइट हाउस के बाहर गोली चली है और लगता है कि वहां के हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। मैं सीक्रेट सर्विस का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने तेजी से अपना काम किया। किसी शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लगता है कि सीक्रेट सर्विस ने उसे गोली मारी है।’
गोली की घटना के बाद स्थिति नियंत्रण में आने पर डोनाल्ड ट्रंप वापस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और जानकारी दी। फॉक्स न्यूज के अनुसार, दो बार गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद, सीक्रेट सर्विस एजेंट पेड़ के पीछे और लॉन में अपनी पोजिशन लेते दिखाई दिए।
वहीं, बाद में सीक्रेट सर्विस ने ट्वीट किया था कि ‘युवक’ को सीक्रेट एजेंट के साथ 17 स्ट्रीट और पेंसिल्वेनिया एवेन्यू में व्हाइट हाउस के एक ब्लॉक में गोलीबारी की घटना के बाद अस्पताल ले जाया गया है।
ट्रंप ने कहा कि उन्हें गोलीबारी के मामले में युवक की पहचान या मकसद के बारे में पता नहीं चल सका है। हालांकि, अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आ सकी है कि उस युवक से आखिर किस तरह का खतरा था। वहीं, जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या युवक के पास हथियार थे, तो उन्होंने हां कहा। 
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि घटना व्हाइट हाउस परिसर के बाहर हुई है, जहां पर अब बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद है। घटना के बाद, वापस पोडियम पर लौटे ट्रंप काफी शांत दिखाई दिए।
Previous articleदो दिन मनेगी इस बार कृष्णा जन्माष्टमी ! पूजा मुहूर्त को लेकर असमंजस !
Next articleगैरसैंण को 2024 तक बनाएंगे स्थायी राजधानी : हरदा
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे