चार साल नौ माह में क्‍यों नहीं आया फाइटर प्‍लेन ”राफेल”: हरीश रावत

0
538
  • पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ने  ट्वीट कर पीएम पर दागा सवाल 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नैनीताल : सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील के कागजात गायब हो जाने की जानकारी देने के बाद भाजपा और प्रधानमंत्री पर विपक्ष के हमले तेज़ हो गए हैं। वहीं कांग्रेस अब प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के गुजरात के जामनगर दिए गए बयान कि यदि आज हमारे पास राफेल विमान होते तो न हमारा कोई विमान गिरता, न ही पाक का कोई विमान बचता। पीएम मोदी के इस बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ट्वीट कर पीएम पर सवाल दागा है।

मामले में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा है कि, मोदी जी कहते हैं कि आज हमारे पास राफेल विमान होता तो बात कुछ और होती! मोदी जी आपके पास चार साल और नौ महीने थे, आप राफेल फाइटर प्‍लेन क्‍यों नहीं लेकर आए। आपने करार कर लिया है तब भी आप फाइटर प्‍लेन नहीं ला पा रहे हैं। उन्होंने कहा 2020 से पहले राफेल फाइटर प्‍लेन नहीं मिल पाएगा, जो हमने 126 राफेल फाइटर प्‍लेन खरीदने का करार किया था उसे आपने 36 में बदल दिया।

उन्होंने कहा हमारी शर्तों में फाइटर प्‍लेन भारत में ही बनते और पहले खेप की डिलेवरी 2018 तक हो जाती। आपने सारा समझौता राफेल फाइटर प्‍लेन कंपनी के पक्ष में किया, इसलिए क्‍योंकि आपको अनिल अंबानी की कंपनी को फायदा पहुंचाना था। आज राफेल फाइटर प्‍लेन यदि भारतीय वायुसेना के पास नहीं है तो उसके लिए किसी को दोषी ठहराना चाहिए तो वो है नरेन्‍द्र मोदी की भाजपा सरकार।

Previous articleमुख्यमंत्री ने आंचल अमृत योजना का किया शुभारम्भ
Next articleबच्चा बदलने के मामले में अस्पताल पहुंची बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे