पिता पुत्र के हत्यारोपियों को भेजा जेल

0
598

देहरादून। पिता पुत्र के हत्यारोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। बता दें कि रायपुर थाना क्षेत्र में तपोवन रोड निवासी पिता पुत्र की बीती तडक़े घर पर ही बेरहमी पूर्व हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया था। दोनों को आज सुबह पुलिस दून अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए लेकर पहुंची। मेडिकल के बाद दोनों को पुलिस कोर्ट में पेशी के लिए ले गई। अदालत ने जहां दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया।

बता दें कि कुंआवाला के जंगल में कार में दो शवा मिलने की सूचना ने पुलिस के होश उड़ा दिए थे। शवों की पहचान तपोवन रोड निवासी राजेश राणा और उसके पिता प्रेम सिंह राणा के रूप में हुई। पुलिस ने राजेश की पत्नी से प्रारंभिक पूछताछ के साथ हाथ आए सुबुतों के आधार पर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस को शुरूआत से ही राजेश की पत्नी के बयानों पर संदेह होने लगा था। इसी दौरान पुलिस छानबीन में पता चला था कि हरियाणा मूल का निवासी योगेश अरोड़ा पुत्र सुभाष चंद्र जो कि राजेश के पड़ोस में किराए पर रहता था और इस दौरान योगेश व राजेश की पत्नी दीपिका के बीच प्रेस संबंध बन गए। पुलिस ने घटनास्थल से मिले साक्ष्य और दीपिका के बयानों और मोबाइल सर्विलांस के जरिए हाथ लगे सुबूतों के आधार पर राजेश व प्रेम सिंह राणा की हत्या पर पड़ा पर्दा चंद ही घंटो में हटा लिया था। पुलिस ने योगेश और दीपिका को राजेश राणा व प्रेम सिंह राणा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें कि आज कोर्ट में पेशी के बाद अदालत के आदेश पर पुलिस ने जेल भेज दिया।

Previous articleराज्य में 15 मतगणना केंद्रों पर होगी मतगणना
Next articleघर में घुसी मादा गुलदार को पिंजरे में किया कैद
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे