गंगा को प्रदूषण मुक्त करने में नाकाम रही केंद्र सरकारः ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी

0
600
  • केंद्र से संचालित गंगा स्वच्छता योजनाएं मात्र हवाई
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
हरिद्वार । जयराम आश्रम पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने प्रैस बयान जारी करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पांच वर्षो के कार्यकाल में गंगा को प्रदूषण मुक्त नहीं कर सकी है। 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा तमाम लोकलुभावने वादे किए गए थे। लेकिन उन वादों की पोल पांच वर्ष के कार्यकाल में खुल चुकी है।
उन्होंने कहा 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि मैं आया नहीं हूं मुझे मां गंगा ने बुलाया है। केंद्र सरकार गठित होने के पांच वर्षो के पश्चात भी केंद्र से संचालित गंगा स्वच्छता योजनाएं मात्र हवाई साबित हुई। गंगा प्रदूषण से मुक्त नहीं हो पायी है। राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मां गंगा की सच्ची बेटी सिद्ध होगी। प्रयागराज से गंगा यात्रा पर निकली प्रियंका गांधी वाड्रा निश्चित रूप से गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने की उनकी यह पहल अवश्य ही रंग लाएगी।
उन्होंने कहा कि मां गंगा को प्रदूषण मुक्त करने में प्रियंका गांधी की यह यात्रा समाज में जनचेतना तो लाएगी ही। साथ ही मां गंगा को प्रदूषण मुक्त करने में भी यह अभियान अवश्य ही कारगर सिद्ध होगी। ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव ही जनहित के मुद्दों को लेकर लोकसभा के चुनाव में जनता के बीच पहुंच रही है। लोकसभा चुनाव में अवश्य ही कांग्रेस सत्ता पर काबिज होगी।
मोदी सरकार मात्र जुमलेबाजी कर देश की जनता को गुमराह करने का काम करती रही है। देश की जनता अब केंद्र सरकार की नीतियों को समझ चुकी है। मात्र झूठे वादे कर जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अवश्य ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। स्वामी ऋषिश्वरानंद
महाराज ने कहा कि प्रयागराज से शुरू हुई प्रियंका गांधी की गंगा यात्रा अवश्य ही नए आयाम रचेगी। देश की जनता चाहती है कि मां गंगा का जल अविरल हो। गंगा स्वच्छता की बात करने वाली सरकारें योजनाओं को सही रूप से लागू नहीं कर पायी हैं। योजनाओं के नाम पर मात्र बंदरबांट की गयी। गंगा की अविरलता व स्वच्छता को लेकर भाजपा सरकार पांच वर्षो में कोई भी ठोस उपाय नहीं कर पायी है। प्रियंका गांधी की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश और देश में कांग्रेस पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर आम जनमानस की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज लेटे हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर उन्होंने संत महापुरूषों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी, श्रीमहंत रविन्द्रपुरी, स्वामी आनन्द पुरी, महंत आशीष पुरी, महंत दिनेश गिरी महापुरूषों ने प्रियंका गांधी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।
Previous articleसड़क की मांग को लेकर लोकसभा चुनाव बहिष्कार पर 31 मार्च को बैठक
Next articleत्रिवेंद्र सरकार ने दो साल में रखी समृद्ध उत्तराखंड की नींव
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे