एक्सक्लूसिव : गुजरात सरकार ने ऋषिकेश में फंसे लोगों को लेने भेजी चार बसें

0
2419

ऋषिकेश के नारायण स्वामी आश्रम में 22 मार्च से रुके थे गुजरात के लोग 

गुजरात के लोगों ने अपनी सरकार का जताया आभार 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
ऋषिकेश : गुजरात सरकार ने बीते 22 मार्च से लॉक डाउन के चलते ऋषिकेश घूमने आये अपने राज्य के 58 लोगों को लेने के लिए चार बसें भेजी हैं जो कुछ ही देर बाद सभी लोगों को लेकर गुजरात के सूरत और आणंद की तरफ निकल जाएंगी। 
शीशम झड़ी स्थित स्वामी नारायण के संत सुनील भगत जी ने बताया कि ये सभी लोग बीती 22 मार्च से लॉक डाउन के चलते उनके स्वामी नारायण आश्रम में आइसोलेशन में रुके हुए थे। जिनके खाने और रहने की व्यवस्था आश्रम द्वारा की जा रही थी।  स्वामी ने बताया ये सभी लोग गुजरात प्रान्त के सूरत और आणंद निवासी हैं , जो बस से अपने प्रदेश की ओर रवाना हो रहे हैं।  उन्होंने बताया प्रत्येक बस में गुजरात पुलिस का एक इंस्पेक्टर भी वहां से भेजा गया है जो सभी 58 लोगों को उनके राज्य तक पहुंचाकर अपनी थाने  में नियमित ड्यूटी पर जायेगा। 
गुजरात के इन यात्रियों ने गुजरात सरकार का धन्यवाद किया है कि उंसने उनकी सुध ली है और उन्हें उनके घर पर पहुंचाने की व्यवस्था की है।