पर्यावरणविद चंडी प्रसाद भट्ट ने कोरोना वॉरियर्स का किया आभार

0
1122

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

गोपेश्वर (चमोली): मैग्सेसे पुरस्कार से पुरस्कृत पर्यावरणविद पदमविभूषण चंडी प्रसाद भट्ट ने देश दुनिया में कोरोना संक्रमण से लड़ कर जीवन को बचाने में लगे डाक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ,नर्स,सुरक्षा कर्मियों और जमीनी स्तर पर इस संकट की घडी में में कार्य कर रहे स्वयं सेवी संस्थाओं का आभार प्रकट कर उनकी सराहना की है।

87 वर्षीय चंडी प्रसाद भट्ट ने कहा कि कोरोना के संकट से आज पूरा विश्व जूझ रहा है। संकट के इस दौर मे डाक्टर,नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ,स्वच्छता कर्मी, सुरक्षा कर्मी और जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली स्वयं सेवी संस्थाएं जिस तरह से मानव सेवा कर रही है। वह प्रशंसनीय और अनुकरणीय कार्य है। उन्होंने कहा इन लोगों की सराहना की जानी चाहिये।

अब गौचर की शांति देवी ने प्रधानमंत्री केयर फण्ड में दिए एक लाख रुपये 

जनपद चमोली के गौचर की स्वर्गीय कैप्टन महिपाल सिंह गुसांई जी (3rd गढ़वाल राइफल्स से सेवानिवृत्त ) की धर्मपत्नि 80 वर्षीय श्रीमति शांति देवी गुसांई जी ने प्रधानमंत्री केयर फण्ड में एक लाख रुपये दिए।

जबकि इनसे पहले देवकी भंडारी ने जीवन भर की पूंजी 10 लाख प्रधान मंत्री राहत कोष में कोरोना से लड़ने के लिये दान किया था।