राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का हुआ समापन

0
1149
  • उत्तर प्रदेश ग्रामोद्योग समिति हर्रावाला को मिला प्रथम पुरस्कार
  • द्वितीय पुरस्कार क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम हल्द्वानी
  • तृतीय पुरस्कार क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम देहरादून को मिला 
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
रूद्रपुर । 15 दिनों से गांधी पार्क में चल रही राज्य स्तीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का बीती शाम समापन हो गया। समापन के मौके पर मुख्य अतिथि परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य और विशिष्ठ अतिथि विधायक राजकुमार ठुकराल ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रदर्शनी के आयोजन की सराहना की।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत सूक्ष्म लघु, एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग देहरादून के निर्देशन में गांधी आश्रम हल्द्वानी द्वारा 15 नवम्बर से गांधी पार्क में 15 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। बीती शाम प्रदर्शनी का समापन हुआ।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री आर्य ने खादी में सर्वश्रेष्ठ स्टॉल लगाने पर उत्तर प्रदेश ग्रामोद्योग समिति हर्रावाला को प्रथम पुरस्कार से नवाजा। द्वितीय पुरस्कार क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम हल्द्वानी और तृतीय पुरस्कार क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम देहरादून को दिया गया। ग्रामोद्योग में सर्वश्रेष्ठ स्टाल के लिए रावल फुटवियर हरिद्वार को प्रथम पुरस्कार, रामकुमार हैण्डलूम रूड़की को द्वितीय पुरस्कार, एवं हथकरघा ग्रामीण उद्योग हरिद्वार को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
काबीना मंत्री आर्य ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए खादी को भारतीय संस्कृति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि सरकार हस्तशिल्प और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए तत्पर है। खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीण बेरोजगारों को बाजार उपलब्ध होता है और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। मुख्य अतिथि आर्य और ठुकराल ने खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में लगे स्टालों का अवलोकन भी किया।
इससे पूर्व आयोजकों ने काबीना मंत्री यशपाल आर्य और विधायक राजकुमार ठुकराल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग देहरादून के निदेशक कुंज बिहारी ने बताया कि प्रदर्शनी में 70 स्टाल लगाये गये थे 15 दिनों में इन स्टालों पर 72 लाख के उत्पादों की बिक्री हुई। इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह,हरेन्द्र सिंह लाडी, डी के जोशी उपनिदेशक एस आर डोभाल, जितेन्द्र मल्लिक, सुरेश चंद्र  पंत, प्रकाश चंद्र जोशी, मेला प्रभारी अभय कुमार वर्मा, उपेन्द्र चौधरी,संजय ठुकराल,अजीत साहा, राजू साहा आदि लोग मौजूद थे।