भाजपा उत्तराखंड के दुष्यंत कुमार गौतम होंगे प्रभारी तो रेखा वर्मा सह प्रभारी

0
1168

भाजपा ने जारी की राज्य प्रभारियों की सूची 

राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को पार्टी ने मणिपुर की जिम्मेदारी तो नलिन कोहली को नागालैंड की मिली जिम्मेदारी

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार देर रात पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंप दी। उन्होंने महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर भरोसा जताते हुए उन्हें एक बार फिर से पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया है, वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह को उत्तर प्रदेश का जिम्मा सौंपा है। जबकि दुष्यंत कुमार को उत्तराखंड का प्रभारी बनाया गया है और उनके साथ सह प्रभारी के रूप में रेखा वर्मा को बनाया गया है।  
भाजपा की ओर जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक महासचिव भूपेंद्र यादव अब बिहार के साथ-साथ गुजरात के प्रभारी के रूप में भी नई भूमिका निभाएंगे। केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन को आंध्र प्रदेश का जिम्मा सौंपा गया है, वहीं बैजयंत पांडा को दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पांडा श्याम जाजू की जगह लेंगे।
वहीं पूर्व महासचिव वी मुरलीधर राव को जहां विनय सहस्रबुद्धे की जगह मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है, जबकि महासचिव सीटी रवि को महाराष्ट्र का जिम्मा सौंपा गया है। भाजपा ने पार्टी के  महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को पंजाब के साथ-साथ उत्तराखंड का भी प्रभारी बनाया गया है। पार्टी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार महासचिव अरुण सिंह कर्नाटक के साथ राजस्थान के भी प्रभारी होंगे। जबकि अब तक वे ओडिशा के प्रभारी थे। 
पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर भरोसा कायम रखते हुए उन्हें एक बार फिर से पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया गया है। वहीं अरविंद मेनन पूर्व की तरह सह प्रभारी की भूमिका में बने रहेंगे। पार्टी ने अपने सोशल मीडिया विभाग के प्रभारी अमित मालवीय को भी मेनन के साथ पश्चिम बंगाल के सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है।
वहीं, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को पार्टी ने मणिपुर की जिम्मेदारी देते राज्य प्रभारी पद सौंपा है। वहीं, नलिन कोहली को नागालैंड की जिम्मेदारी दी है। महाराष्ट्र के बीजेपी नेता विनोद तावड़े को हरियाणा और असम से बीजेपी नेता दिलीप सैकिया को अरुणाचल प्रदेश और झारखंड का प्रभारी बनाया गया है।