वर्षा से सड़क टूटने के चलते गर्भवती ने सड़क पर ही जन दिया बच्चा

0
623
  • अपने गाँव से चार किलोमीटर पैदल चल गर्भवती पहुंच चुकी थी ल्यारी

जोशीमठ : जोशीमठ विकासखंड स्थित दूरस्थ गांवों में बारिश के चलते सड़कें व पैदल मार्ग बाधित होने से सबसे बड़ी चुनौती गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाने की हो गयी है। रविवार(आज) एक गर्भवती महिला को सड़क टूटने के कारण सड़क पर ही बच्चा जनने को तब मजबूर होना पड़ा जब हेलंग -उर्गम घाटी के देवग्राम की एक गर्भवती ने पैदल अस्पताल जाते हुए रास्ते में ही मजबूरी में बच्चे को जन्म दे दिया।

हेलंग से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण हेलंग -उर्गम सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण देवग्राम निवासी प्रेमप्रकाश की पत्नी को प्रसव पीड़ा के बाद पैदल ही जोशीमठ चिकित्सालय लाया जा रहा था। गर्भवती महिला जैसे -तैसे तो चार किमी पैदल चलकर महिला जैसे-तैसे ल्यारी तक तो पहुंच गई, लेकिन अचानक पैदल चलते हुए ही उठी प्रसव पीड़ा के बढऩे से उसे सड़क पर ही प्रसव कराना पड़ा।

ग्रामीणों ने बताया गया कि प्रसव के बाद परिजन महिला को उसके परिजन गांव वापस ले गए, जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। हालांकि, ल्यारी से एक किमी दूरी पर सड़क खुली थी और ग्रामीणों ने 108 को भी सूचना दे दी थी, लेकिन 108के पहुँचने से पहले ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया।