अपने ही विभाग के आदमखोर गुलदार के खौफ से ख़ौफ़ज़दा हैं वन विभाग के अधिकारी

0
1499

आदमखोर गुलदार हो चुका है पूरी तरह बेकाबू 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : इधर उत्तराखंड के मैदानी इलाकों से लेकर पलायन की मार झेल रहे पहाड़ी इलाकों में प्रदेश की जनता आदमख़ोर गुलदारों के खौफ से परेशान है और ये लोग या तो अपने घरों में दुबककर रहने को मज़बूर हैं या फिर किसी सुरक्षित स्थान पर जाने को। ठीक दूसरी तरफ उत्तराखंड वन विभाग के तमाम अधिकारी अपने ही विभाग के आला अधिकारी से बचने के लिए या तो किसी अन्य विभाग में डेपुटेशन पर जाने को मज़बूर हैं या फिर कुछ लोग दुबककर अपने ही विभाग में हांफने लगे हैं।

बात वन विभाग के एक आला अफसर की हो रही है जिसके खौफ से आजकल उन्ही के विभाग के अधिकारी गुलदार के खौफ की तरह दहशतजदां हैं।  हालात यहाँ तक आ पहुंचे हैं कि वर्ष 2021 तक कोई भी इनके खौफ से यहाँ रहने को तैयार नहीं है।  चर्चित आला अधिकारी भी आजकल उस आदमखोर गुलदार की तरह बेकाबू हो चुका है कि वह न अपने मालिक ही सुनता है और न किसी की । उसकी हिम्मत को दाद देनी होगी अब तो वह उसको शिकार मुहैय्या करवाने वाले तक को आँखे दिखने लगा है और जंगल के बजीर की जगह राजा को तरजीह देने लगा है।

आदमखोर गुलदार के खौफ से  वन विभाग के कई वन अधिकारी या तो राज्य छोड़कर कहीं और चले गए हैं या कुछ लोग अभी दुबककर विभाग में शांत बैठ गए हैं। विभाग को छोड़कर जाने वालों की फेहरिस्त तो वैसे काफी लम्बी है और आगे और होने वाली है।  सभी का कहना है जब तक यह आदमखोर हो चुका यह गुलदार जंगल से बाहर नहीं हो जाता तब तक वे इस जंगल में नहीं रहने वाले।     

Previous articleCAIT ने अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर एफडीआई पालिसी के उल्लंघन के लगाए आरोप
Next articleAre we living in an ANIMAL’S WORLD?
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे