डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर रही फेलः हरीश रावत

0
536

-चारधाम यात्रा में फैली हैं अव्यवस्थाएं

-बदले की भावना से किया जा रहा काम

रुद्रप्रयाग । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि 2013 की आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यहां अपमान हुआ था, जिसका बदला आज उनसे लिया जा रहा है। कहने को तो डबल इंजन की सरकार है, लेकिन यह डबल इंजन सरकार किसी काम की नहीं है। चारधाम यात्रा में अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं। यात्रा पर आने वाले यात्रियों की अधिक मौते हो रही हैं, जिससे यात्रा को लेकर अच्छा संदेश नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे तो टूटे गले में पटटा बांधकर केदारनाथ की पैदल यात्रा की थी, लेकिन भाजपा सरकार के मंत्री विधायक तो जमीन पर पैर नहीं रख रहे हैं।

रुद्रप्रयाग में पत्रकारों से वार्ता करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि डबल इंजन की सरकार कुछ माह में ही फेल हो गई है। आज पूरे देश में महगाईं है। जगह-जगह किसान आत्महत्या कर रहे हैं। 2013 में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यहां अपमान हुआ था, जिसका बदला वह ले रहे हैं। जो भी योजनाएं कांग्रेस सरकार में शुरू की गई थी, उन सबको बंद कर दिया गया है। श्री रावत ने कहा कि आपदा के बाद किसी तरह चारधाम यात्रा को पटरी पर लौटाया। धीरे-धीरे आपदा के एक-दो वर्षों बाद चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ।

केदारनाथ में भीषण परिस्थितियों के बावजूद शीतकाल में भी पुनर्निर्माण कार्य जारी रखे, जिसका नतीजा है कि आज देश-विदेश से चारधाम यात्रा पर लाखों की संख्या में यात्री आ रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोई सुविधा नहीं दे पा रही है। भाजपा के मंत्री-विधायक जमीन पर पैर रखने के बजाय हवा में उड़ रहे हैं। आये दिन चारधाम यात्रा पर आने वाले कुछ यात्रियों बेमौत मर रहे हैं, जिसके लिये प्रदेश की भाजपा सरकार जिम्मेदार है। यदि अच्छी व्यवस्थाएं होती तो इस प्रकार यात्री नहीं मरते और यात्रा को लेकर गलत संदेश नहीं जाता।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गैरसैंण के पक्षधर में रही है। कांग्रेस सरकार ने गैरसैंण में विधानसभा सत्र भी चलाया, लेकिन भाजपा सरकार आते ही गैरसैंण का नाम ही गायब हो गया है। भाजपा को गैरसैंण से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि शराब को लेकर भाजपा ने उनपर कई आरोप लगाये। यदि वास्तव में डबल इंजन की सरकार है तो पूरे प्रदेश में शराबंदी की जानी चाहिये। इस मौके पर कंग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी, वरिष्ठ सर्जन डाॅ आनंद ंिसंह बोहरा, कांग्रेस जिला संयोजक ईश्वर सिंह बिष्ट, खुशहाल सिंह रावत सहित अन्य मौजूद थे।