छह किमी पैदल चलकर सुदूरवर्ती जनता के द्वार पहुंचे डीएम मंगेश

0
1247
  • तोषी गांव में आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
  • ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, मौके पर किया निस्तारण
  • मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र तोषी के भवन का किया लोकार्पण

रुद्रप्रयाग । जिलाधिकारी मंगेश घिल्ड़ियाल ने त्रियुगीनारायण से छः किमी पैदल सफर तय कर दूरस्थ गांव तोषी में आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने गांव के अंतर्गत नवनिर्मित मिनी आंगनबाडी केन्द्र भवन का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण जनता की समस्याओं को मौके पर ही जाकर निस्तारित करना है, ताकि किसी भी व्यक्ति को विभागों के चक्कर न काटने पडे़।

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में प्रतिभाग करने से पहले जिलाधिकारी ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तोषी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा आठ में जाकर बच्चों से गणित और विज्ञान के सवाल पूछे और उन्हें पढाया भी। जिसके बाद जिलाधिकारी ने विद्यालय की शिक्षक और छात्र उपस्थित पंजिका का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में शिक्षा के माहौल को और अधिक बेहतर बनाने पर जोर दिया, जिसके पश्चात जिलाधिकारी कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम ग्रामीण जनता की समस्याओं को गांव में जाकर हल करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है और ग्रामीणों को इसका अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से सवाल जवाब किए तथा यह भी पूछा कि योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है या नहीं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण अपनी-अपनी समस्याओं को निसंकोच बताएं ताकि उनका मौके पर ही निस्तारण किया जा सके। इस मौके पर फरियादी धंधुली ने बताया कि उनकी उम्र साठ वर्ष है और उन्होंने वृद्वा पेंशन के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर विभाग को दे चुकी है, लिकन अभी तक भी उन्हें पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है। जिस पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि मामले में तत्काल कार्यवाही की जाय।

ग्रामीण बिंदु देवी ने बताया कि उनके पुत्र और पुत्री की तबियत अक्सर खराब रहती है और कई जगह उनका उपचार करा चुके हैं, लेकिन फिर स्वस्थ नहीं हो रहे हैं। कहा कि उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाय, ताकि अच्छे अस्पताल मे ईलाज करा सके। जिस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को दोनों बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित ईलाज देने के निर्देश दिए। फरियादी धुमा देवी ने बेटी ईलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को मामले में कार्यवाही के निर्देश दिए।

फरियादी इन्द्र सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री मानिसक और शाररिक रूप से विकलांग है, लेकिन अभी तक विकलांगता पेंशन नहीं लगी है। जिस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को जांच के निर्देश दिए। तोषी के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बीच में एक बरसाती गदेरा है, जिस पर पुलिया का निर्माण किया जाय, इस पर जिलाधिकारी ने मनरेगा के तहत पुलिया निर्माण का आश्वासन दिया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत भवन की मांग भी प्रमुखता से उठाई।

इसके बाद जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने गांव के अंतर्गत नवनिर्मित मिनी आंगनबाडी केन्द्र भवन का लोकार्पण भी किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय तोषी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षा तीन व चार के छात्र-छात्राओं को विज्ञान व गणित विषय के सवाल पूछे और कुछ देर तक छात्र-छात्राओं को पढाया भी। बाद में सभी छात्र-छात्राओं के साथ माध्याह्न भोजन किया। जिलाधिकारी ने राउमावि तोषी के लिए कक्षा कक्ष निर्माण के लिए पीडब्लूडी को स्टीमेट तैयार करने के निर्देशि दिए तथा खेल मैदान का विस्तारीकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ही ग्रामीण जनता मौजूद थी।

  • सड़क मार्ग का मलबा डंपिंग जोन में डालने के निर्देश
  • डीएम ने किया चोपड़ा-उड़ामांडा मोटरमार्ग का निरीक्षण

रुद्रप्रयाग । जिलाधिकारी मंगेश घिल्ड़ियाल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन चोपड़ा-उडामांड़ा मोटरमार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की शिकायत संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई को सड़क कटान का मलबा अन्यत्र न डालकर डंपिंग जोन में ही डालने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में जनहितों को अनदेखा न किया जाय और जो भी समस्या ग्रामीणों की है, उसे निपटाया जाय।

मोटरमार्ग के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई आरसी उनियाल ने बताया कि चोपड़ा-उड़ामांड़ा मोटरमार्ग 17 किमी लंबा है और नौ सौ पचास लाख रूपए की लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है। बताया कि मोटरमार्ग पर पहाड़ कटान का कार्य जारी है। इस अवसर पर ग्राम महड़ और इशाला के ग्रामीणों ने अवगत कराया कि मोटरमार्ग कटान का मलबा इधर-उधर फेंका जा रहा है। कहा कि सड़क के ठीक नीचे गांव स्थित है और मलबे से गांव को खतरा बना हुआ है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने अवगत कराया कि गांव का पैदल सम्पर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है और स्कूली नौनिहालों को भी इससे खतरा बना हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि मलबे को डंपिंग जोन में ही डाला जाय और ग्रामीणों के पैदल मार्ग को जो क्षति पहुंची है उसकी पूर्ति की जाय।

इस अवसर पर ग्राम सभा जग्गी-काण्डई निवासी यशवंत सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि वह वन विभाग में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे, लेकिन विभाग द्वारा पूरा कार्य करने के बावजूद भी उनका बारह माह का मानदेय नहीं दिया है। जिस पर जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देशित किया कि तत्काल मामले में कार्यवाही की जाय। ग्राम महड मल्ली के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से उपरोक्त निर्माणधीन मोटरमार्ग से महड मल्ली गांव को भी जोडने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बधित राजस्व उप निरीक्षण को निर्देशित की मोटरमार्ग को जोडने मे ंप्रयुक्त भूमि के सम्बंध में स्पष्ट रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करे। इस मौके पर पीएमजीएसवाई के अन्य अधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे।