COVID 19 : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 146

0
1395

स्वास्थ्य विभाग की देर शाम की रिपोर्ट में 14 और कोरोना पॉजीटिव मिलने की जानकारी, इनमें से सात लोगों की ट्रैवर हिस्ट्री

जैसे -जैसे बढ़ रही  सैंपलिंग वैसे -वैसे बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : उत्तराखंड में गुरुवार शाम को मिली रिपोर्ट के अनुसार अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 146 हो गई है। दोपहर तक दो और कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे, जिनसे संख्या 132 हो गई थी। देर शाम मिली रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरकाशी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर,नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिला में कोरोना संक्रमण 14 नये मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक 54 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं।
गुरुवार को देहरादून में कोरोना संक्रमित गुरु रोड निवासी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। इन्हें 19 मई को श्री महंत इन्दिरेश में बुखार की शिकायत पर भर्ती कराया गया था और 20 मई को इनका सैंपल लेकर लेबोरेट्री को भेजा  गया था।
वहीं 21 मई को एक और मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे दून शिफ्ट कर रही है। वहीं पुलिस की मदद से उसकी कांटेक्ट ट्रेसिंग तलाश रही है कि वह मंडी में वह कब गया था,अभी मंडी को सील करने पर फैसला प्रशासन को लेना है।
वहीं देहरादून के निरंजनपुर सब्जी मंडी  कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सेनेटाइज़ करने की कार्रवाई शुरी की गई है। गुरुवार को यहाँ कोरोना की दस्तक के बाद मंडी में एक आढ़ती  कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, हालांकि सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला सामने आया है। जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित आढ़ती यहां काम करने वाले 5 क्वारीनटाइन किये हैं और उनके सम्पर्क आने वाले लोगों को लेकर जांच जारी है। 
देरशाम स्वास्थ्य विभाग ने रात आठ बजे के बुलेटिन में बताया कि 14 और कोरोना पॉजीटिव मामले मिले हैं।रिपोर्ट के अनुसार में इनमें तीन उत्तरकाशी, दो हरिद्वार, एक अल्मोड़ा, चार बागेश्वर, दो ऊधमसिंह नगर तथा दो केस नैनीताल जिला से हैं। आज संक्रमित मिले लोगों में 13 पुरुष और एक महिला है। इनमें से सात लोगों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। जबकि सात अन्य नई दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, गाजियाबाद (यूपी) से यहां पहुंचे हैं। इनकी आयु 20 से 60 वर्ष के बीच है। 
21 मई रात आठ बजे का हेल्थ बुलेटिन विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें
वहीं, अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि नैनीताल जिले में पॉजिटिव मिला व्यक्ति हैदराबाद से लौटा प्रवासी है। जबकि देहरादून में पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को दून, हल्द्वानी, एम्स, श्रीनगर और प्राइवेट लैब से कुल 979 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें से दो मरीज पॉजिटिव पाए गए जबकि शेष सैंपल नेगेटिव आए हैं।
गौरतलब है कि बुधवार को मिले संक्रमित मामलों में टिहरी में पांच, उत्तरकाशी में दो, अल्मोड़ा और हरिद्वार में एक-एक, ऊधमसिंह नगर में चार, नैनीताल जिले में दो संक्रमित मरीज मिले जबिक बुधवार देर रात टिहरी और देहरादून में चार केस सामने आए थे।
वहीं उत्तरकाशी जिले से सुखद समाचार है कि यहां पॉजिटिव पाया गया पहला कोरोना मरीज इलाज के बाद अब ठीक हो गया है। गुरुवार को मरीज की लगातार दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।
राज्य में कुल 146 में से 54 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। गुरुवार को एक नया मरीज मिलने के साथ ही देहरादून जिलों में कुल मरीजों का आंकड़ा 51 हो गया है। जिसमें से 21 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। जबकि शेष इलाज के बाद घर जा चुके हैं।