COVID-19 : देश के उन 25 जिलों में पौड़ी भी जिसने कोरोना से जीती जंग

0
1038

केंद्र ने पौड़ी जिले द्वारा कोरोना नियंत्रण पर थपथपाई पीठ

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देश में कोरोना को मात देने वाले जिले

बिहार : नालंदा, पटना व मुंगेर

हरियाणा : पानीपत, सिरसा व रोहतक

राजस्थान : प्रतापगढ़

उत्तराखंड : पौड़ी गढ़वाल

जम्मू-कश्मीर : रजौरी

पंजाब : एसबीएस नगर

छत्तीसगढ़ : राजनांदगांव, दुर्ग व बिलासपुर

महाराष्ट्र : गोंदिया

कर्नाटक : देवनगिरि, उडुपी, तुमकुरु और कोडगू

गोवा : दक्षिण गोवा

केरल : वायनाड व कोट्टयाम

मणिपुर : वेस्ट इंफाल

मिजोरम : आइजोल

पुडुचेरी : माहे

तेलंगाना : भद्राद्रि कोट्टागुडम

देहरादून: उत्तराखंड का पौड़ी गढ़वाल जिला देश के उन जिलों में शामिल हो गया है, जिन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने में मिसाल पेश की है और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बावजूद इसके संक्रमण को नहीं बढ़ने दिया। इसके लिए केंद्र सरकार ने भी इस जिले की पीठ थपथपाई है।

पौड़ी के प्रभारी मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस समेत अन्य विभागों द्वारा एक टीम के रूप में किए गए कार्यों और उठाए गए कदमों के फलस्वरूप यह सफलता मिली।

कैबिनेट मंत्री डॉ.रावत ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे पौड़ी जिले के दुगड्डा क्षेत्र का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। विदेश से लौटा यह युवक अब ठीक हो गया है। इसके साथ ही अब तक क्वारंटाइन किए गए सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने नियमित ब्रीफिंग के दौरान देश के उन 25 जिलों का जिक्र किया, जहां कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यह संख्या आगे नहीं बढ़ने दी गई। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने पौड़ी जिले का नाम भी लिया।