21 जनवरी से प्रदेशभर में कांग्रेस निकालेगी जन आक्रोश रैली

0
543
  • खोखले दावों और जुमलों की पोल खोली जाएगी : डॉ. इंदिरा 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

हल्द्वानी : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्शन मोड में नज़र आ रही है। बकौल नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश कांग्रेस भाजपा के खिलाफ 21 जनवरी से प्रदेशभर में जन आक्रोश रैली निकालेगी। इसकी शुरुआत टिहरी जिले से होगी।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने पत्रकार वार्ता में जन आक्रोश रैली के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 21 जनवरी को रैली का शुभारंभ टिहरी जिले की चकराता विधानसभा से किया जाएगा। पहले चरण में रैली गढ़वाल क्षेत्र में होगी। उसके बाद दूसरे चरण में 29 जनवरी से कुमाऊं में खटीमा स्थित शहीद स्थल से इसकी शुरुआत की जाएगी। रैली का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हरदेश और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह करेंगे।

इंदिरा ने बताया कि जन आक्रोश रैली एक परिवर्तन यात्रा के रूप में निकाली जाएगी। इस दौरान कांग्रेस द्वारा जगह-जगह जन सभाएं आयोजित की जायेंगी । सभाओं में भाजपा सरकार के पिछले साढ़े चार सालों के खोखले दावों और जुमलों की पोल खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि दो  करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा करने वाली भाजपा अभी तक कोई नौकरी नहीं दे पाई। हज़ारों किसानों द्वारा आत्महत्या किये जाने के बाद भी किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ। काले धन वापस लाकर देश के लोगों के बैंक खातों में 15 लाख रुपये डालने की घोषणा भी जुमला साबित हुआ है। किसानों की उपज का उचित मूल्य देने का वादा किया था। आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड के नाम पर जनता के साथ छलावा किया जा रहा है। सड़क के लिए करोड़ों रुपये की घोषणा कर जनता को गुमराह किया जा रहा है। इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाएगी। उन्होंने कहा कि रैली को लेकर प्रदेशभर के कार्यकर्ता तैयार हैं।

Previous articleबीजेपी के पूर्व संगठन महामंत्री को हाइकोर्ट से राहत
Next articleसड़क के लिए सड़क पर उतरे गढ़वाल के ग्रामीण
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे