विकास प्राधिकरणों में विधान सभा समिति करेगी जनता की दिक्कतों की जांच

0
581
  • ग्रामीण क्षेत्रों को प्राधिकरण के दायरे से बाहर रखा जाए : विधायक 
  • विधायक हरीश धामी ने उठाई  धारचूला, मुनस्यारी क्षेत्र की समस्याएं 
  • विधायक पुष्कर धामी ने उठाई पट्टेधारकों और गैर जनजाति के नक्शे पास न होने की बात
  • सरकार ने जिन लोगों को बसाया है, उनके नक्शे भी पास नहीं हो रहे : राजेश शुक्ला 
  • महेंद्र भट्ट ने इसी क्रम में स्टांप पर क्रय भूमि का उठाया मसला 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून। बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में गठित जिला स्तरीय विकास प्राधिकरणों में आमजन के समक्ष पेश आ रही कठिनाइयों का मुद्दा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान गूंजा। प्रश्नकाल के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने इस मसले पर सरकार को घेरा। उनका कहना था कि न तो भूमि को लेकर स्पष्ट किया गया है और न ग्रामीण क्षेत्रों में नक्शे ही पास हो पा रहे हैं।

अलबत्ता, प्राधिकरण की ओर से लगातार नोटिस भेजे जा रहे हैं। इनमें वे भवन भी शामिल हैं, जो 10 साल पहले बन चुके हैं। कुछ विधायकों ने यह भी मांग उठाई कि ग्रामीण क्षेत्रों को प्राधिकरण के दायरे से बाहर रखा जाए। हालांकि, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि समस्याओं के निदान का रास्ता निकाल लिया जाएगा, मगर सदस्य संतुष्ट नहीं हुए। इस पर पीठ ने व्यवस्था दी कि प्राधिकरणों में इन कठिनाइयों की जांच को विधानसभा की समिति गठित की जाएगी। तमाम मसलों का परीक्षण कर समिति अपनी रिपोर्ट विस को प्रस्तुत करेगी।

प्रश्नकाल के दौरान विधायक देशराज कर्णवाल के सवाल के जवाब में कैबिनेट मंत्री कौशिक ने बताया कि पूर्व में घोषित 21 विनियमित क्षेत्रों के स्थानीय विकास प्राधिकरणों को समाप्त कर इन्हें 11 जिला स्तरीय विकास प्राधिकरणों का हिस्सा बनाया गया है। इसके बाद तो विधायकों की ओर से प्राधिकरणों को लेकर अनुपूरक प्रश्नों की झड़ी लग गई। विधायक पुष्कर धामी ने पट्टेधारकों और गैर जनजाति के लोगों के नक्शे पास न होने की बात कही। विधायक चंदनरामदास ने कहा कि उनके क्षेत्र में भी व्यावसायिक भूमि पर नक्शे पास नहीं हो रहे हैं।

विधायक हरीश धामी ने कहा कि धारचूला, मुनस्यारी क्षेत्र में कई ऐसी जमीनें हैं, जहां परिवार के सदस्यों के आपसी सहमति से निर्माण हुए हैं, मगर भूमि उनके नाम नहीं है। एससी-एसटी की जमीनों के मामले में भी ऐसी ही तस्वीर है। प्राधिकरण में आने से इनके सामने विकट स्थिति पैदा हो गई है। विधायक राजेश शुक्ला ने ऊधमसिंहनगर जिले का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार ने जिन लोगों को बसाया है, उनके नक्शे भी पास नहीं हो रहे। महेंद्र भट्ट ने इसी क्रम में स्टांप पर क्रय भूमि का मसला रखा। विधायक संजय गुप्ता व करन माहरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को प्राधिकरण से बाहर रखने पर जोर दिया। सौरभ बहुगुणा सुझाव दिया कि नक्शे पास कराने के लिए एसडीएम स्तर तक अधिकार दिया जाए।

हालांकि, कैबिनेट मंत्री ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि नक्शा पास कराने की एक प्रक्रिया होती है। यदि कहीं भूमि और नक्शे पास कराने में दिक्कतें आ रही हैं तो इन्हें दिखवा लिया जाएगा। डीएम से भूमि की क्लीयरेंस कराकर नक्शा पास कराने की व्यवस्था की जा सकती है। यदि सुधार की जरूरत है तो समिति बनाई जा सकती है। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने व्यवस्था दी कि विधानसभा की समिति गठित कर वह इस पूरे मसले के तमाम पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट देगी।

विधायक धन सिंह नेगी के सवाल पर कैबिनेट मंत्री कौशिक ने बताया कि भागीरथी नदी-घाटी विकास प्राधिकरण का फिलहाल विलय नहीं किया गया है। इस बारे में सूचना मांगी गई है और भविष्य में इसकी संभावना है।

Previous articleअसंगठित मजदूरों को पेंशन योजना से जोड़ा जायेगा: गंगवार
Next articleसरकारी डॉक्टर-कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगी सरकार की रोक
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे