सीएम त्रिवेंद्र नीति आयोग की पांचवी गर्वनिंग बाडी की बैठक में लेंगे भाग

0
412

उत्तराखंड से सम्बंधित कई मुद्दे रखेंगे आयोग के समक्ष 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून :  मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली नीति आयोग की पांचवी गर्वनिंग बाडी की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री राज्य से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर बैठक में अपने विचार रखेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह सहित शासन के उच्चाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। 

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने निर्देश दिये कि प्रदेश में जल संवर्धन एवं जल संचय के क्षेत्र में किये गये प्रयासों, नदियों आदि के पानी के सोर्स का डाटा तैयार करने के साथ ही इस क्षेत्र की समस्याओं व समाधान का विवरण भी तैयार किया जाय, इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने एमएसएमई, हाइड्रोपावर, आर्गेनिक फार्मिंग, ग्रोथ सेन्टर कृषि को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे प्रयासों, जंगली जानवरों से खेती को हो रहे नुकसान को रोकने, परम्परागत फसलों के लिए कृषि अनुसंधान परिषद के स्तर पर शोध की व्यवस्था, कृषि उत्पादों की खरीद बिक्री, स्थानीय उत्पादों को मध्यांहन भोजन योजना में सम्मिलित करने, सीमान्त सड़कों के निर्माण, टनकपुर-बागेश्वर-कर्णप्रयाग रेल लाइन के विकास, मौसम की सटीक जानकारी हेतु प्रदेश में वेदर स्टेशनों की स्थापना जैसे विषयों पर भी विवरण तैयार करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री इसके अलावा राज्य से सम्बन्धित अन्य विषयों पर भी अपने विचार बैठक में रखेंगे। 

बैठक में प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव श्री अमित सिंह नेगी, आर0 मीनाक्षी सुन्दरम, डी0 सेन्थिल पाण्डियन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleदेव दर्शन के लिए मंदिर में उमड़ी हज़ारों की भीड़
Next articleविवादों के ‘चैंपियन’ विधायक है या गुंडा !
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे