मुख्यमंत्री ने लगाया शिक्षा मंत्री की धींगामुश्ती पर ब्रेक !

0
534
  • आशारानी के एकतरफा रिलीव किए जाने पर विवाद गहराया

  • शिक्षा मंत्री ने सीईओ आनंद भारद्वाज को दिया था मनचाहा पद

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे की मनमर्जी पर ब्रेक लगाते हुए एक दिन पहले ही पदभार सँभालने वाले शिक्षाधिकारी को हस्तक्षेप करते हुए हटा दिया है। क्योंकि इस पद से स्थानांतरित की गईं आशारानी पैन्युली के प्रत्यावेदन को निस्तारित किए बिना ही उन्हें हटाए जाने की कवायद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को नागवार गुजरी है।

इसके बाद मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के पर शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आशारानी पैन्यूली के प्रत्यावेदन का निस्तारण भी किया और गौचर डायट में उनका स्थानांतरण निरस्त कर उन्हें देहरादून में ही सीईओ के पद पर तैनाती के संशोधित आदेश भी जारी करने पड़े हैं।

गौरतलब हो कि शासन ने बीती 25 जून को आदेश जारी कर सीईओ आशारानी पैन्यूली का तबादला डायट गौचर प्राचार्य पद पर किया था। आशारानी पैन्यूली ने बीते जनवरी माह में देहरादून जिले के सीईओ पदभार संभाला था। शिक्षा मंत्री अर¨वद पांडे के आदेश पर बीते रोज एससीईआरटी में उप निदेशक आनंद भारद्वाज को मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था। शासनादेश के बाद आनंद भारद्वाज ने धींगामुश्ती करते हुए शिक्षा मंत्री के इशारे पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर आशारानी पैन्यूली को रिलीव कर एकतरफा कार्यभार ग्रहण कर लिया था। इसके बाद आशारानी पैन्यूली ने सीईओ कार्यालय पहुंचकर खुद को एकतरफा रिलीव किए जाने पर आपत्ति करते हुए विरोध जताया था।
आशारानी पैन्यूली का कहना है कि गौचर डायट में अपने तबादले पर आपत्ति जताते हुए शासन को प्रत्यावेदन दिया था। उनका तर्क है कि सुगम से दुर्गम में अनिवार्य श्रेणी में 10 फीसद तबादला आदेश की जद में वह नहीं आतीं। कुल 11 विभागीय अधिकारियों में से 10 फीसद के हिसाब से 1.1 अधिकारी ही तबादले के पात्र हैं। शासन की इस व्यवस्था की जद में आए एक शिक्षाधिकारी का तबादला दुर्गम में किया जा चुका है। वह तबादले की जद से बाहर हैं। ऐसे में महज छह माह बाद ही किए गए तबादले के खिलाफ उन्होंने प्रत्यावेदन दिया था।

दोनों अधिकारियों के बीच विवाद बढ़ने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हस्तक्षेप करना पड़ा। इसके बाद मुख्य सचिव के निर्देश पर उनके प्रत्यावेदन का निस्तारण कर बीती शाम ही गौचर किए गए उनके तबादले को निरस्त कर देहरादून में उनकी तैनाती यथावत रखी गई। वहीं उप शिक्षा निदेशक आनंद भारद्वाज को दिए अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त किया गया है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने उक्त संबंध में संशोधित आदेश जारी किए हैं । उक्त संशोधित आदेश गुरुवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचा। आदेश मिलने पर कार्यवाहक सीईओ आनंद भारद्वाज अपना कार्यभार वहां मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपकर चले गए।