पारदर्शी मतगणना के लिए प्रत्येक मतगणना टेबल पर लगे सीसीटीवी कैमरा : पंचायत जनाधिकार मंच

0
1198

राज्य निर्वाचन आयुक्त को पंचायत जनाधिकार मंच ने  ज्ञापन सौंपकर  किया आग्रह 

सत्ता दल के लोगों द्वारा सत्ता का लगातार किया जाता रहा है दुरुपयोग : बिष्ट 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : पंचायत जनाधिकार मंच के संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड के 12 जिलों में पंचायत चुनाव की मतगणना पारदर्शी तरीके से हो इसके लिए प्रत्येक विकासखंड में लगाए जाने वाली मतगणना टेबल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु राज्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया।

बिष्ट ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश भेजने के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने प्रारंभ होने से लेकर संपन्न होने के बीच में राज्य सरकार द्वारा पंचायतों के परिसीमन आरक्षण एवं चुनाव प्रचार के दौरान सत्ता दल के लोगों द्वारा सत्ता की का लगातार दुरुपयोग किया जाता रहा है। इसलिए मतगणना के दौरान सत्ताधारी दल के लोग गड़बड़ी करेंगे ऐसी सूचनाएं क्षेत्र से लगातार प्राप्त हो रही है।

इस आशंका को निर्मूल साबित करने के लिए बिष्ट ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से आग्रह किया कि मतगणना के लिए प्रत्येक विकासखंड में जो 12 मतगणना टेबल लगाई जा रही है सभी टेबल पर सीसीटीवी कैमरे की नजर रहे ताकि मतगणना पारदर्शी तरीके से हो सके। इस कार्य को संपन्न करने के लिए क्योंकि अभी 3 दिन का पर्याप्त समय बाकी है इसलिए ऐसा करने पर लोगों के बीच में पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने का संदेश भी जाएगा, और मतदाता के मत का सम्मान भी होगा। सी सी टी वी कैमरे के बगैर मतगणना कराना प्रदर्शित पर प्रश्नचिन्ह होगा।