गुंडा एक्ट के तहत किन्नर रजनी रावत के खिलाफ दर्ज होगा मामला

0
963

देहरादून। किन्नरों के दो गुटों में हुई मारपीट के मामले का एडीजी अशोक कुमार ने दून एसएसपी निवेदिता कुकरेती को किन्नर नेता रजनी रावत के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

चर्चाएँ हैं कि उत्तराखंड महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष व किन्नर नेता रजनी रावत और उनके समर्थकों के खिलाफ लगातार दबंगई के मामले सामने आ रहे हैं। इसी को देखते हुए एडीजी ने रजनी रावत के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है। एडीजी अशोक कुमार का कहना है कि पिछले काफी समय से किन्नर नेता रजनी रावत और उनके समर्थक कानून व्यवस्था भंग कर रहे हैं, जिसे रोकना जरूरी है।

गौरतलब हो कि गुरुवार को देहरादून के चक्खुवाला निवासी वादी किन्नर रवीना ने थाना बसंत बिहार में लिखित तहरीर देते हुए कहा था कि किन्नर सचिन उर्फ निशा, किन्नर रूबी, किन्नर ऋषिपाल ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के साथ ही उसकी पिटाई भी की। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार को ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

आये दिन किन्नरों के बीच बढ़ रहे विवाद को देखते हुए मामले का संज्ञान स्वयं एडीजी लॉ एंड ऑडर अशोक कुमार ने लिया है। बता दें कि इससे पहले भी एक बार किन्नर के बीच मारपीट हुई थी। मामला इतना बढ़ गया था कि किन्नर के एक गुट ने एक ट्रासजेंडर को निर्वस्त्र कर बीच सड़क पर घूमाने के साथ ही उसके बाल मुंडवा दिये थे।