क्रिकेट स्टेडियम दून में पहले इंटरनेशनल मैच देखने के लिए टिकट बुक करें

0
514

देहरादून : तीन जून से शुरू होने जा रहे बांग्लादेश-अफगानिस्तान टी-20 सीरीज के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गयी  है। वहीँ साथ ही शहर में भी जगह-जगह अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से प्रायोजित होर्डिंग लग गए हैं, जो दून के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले की तरफ क्रिकेट  खेल प्रेमियों को आकर्षित कर रहे हैं। 

बुक मॉय शो पर क्रिकेट मैच की बुकिंग  शुरू हो गई है। तीन जून को होने वाले मैच के लिए टिकट की कीमतें तीन सौ रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक रखी गई हैं। ईस्ट स्टैंड के लिए 300, नार्थ अपर स्टैंड 400 रुपये, नार्थ लोअर स्टैंड की टिकट 700 रुपये रखी गई है। नार्थ क्रॉप बॉक्स से दो हजार रुपये का टिकट लेकर मैच देख पाएंगे। 

तीन जून से अफगानिस्तान के साथ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए देहरादून पहुंची टीम बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में करीब तीन घंटे प्रैक्टिस कर खूब पसीना बहाया। दोपहर करीब डेढ़ बजे स्टेडियम पहुंचे खिलाड़ियों ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास किया।

तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम मंगलवार रात दून पहुंच गई थी। 23 सदस्यीय दल में 14 खिलाड़ी शामिल हैं। सुबह का वक्त खिलाड़ियों ने होटल में ही गुजारा। सीएयू और बांग्लादेश के बीच एक जून को रात आठ बजे से अभ्यास मैच खेला जाएगा। 

बांग्लादेशी बल्लेबाजों को प्रैक्टिस कराने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से गेंदबाज उपलब्ध कराए गए थे। टीम के लिए पिच पर रोलर चलाया गया जिस पर खिलाड़ियों ने वार्मअप किया। इसके बाद खिलाड़ी फुटबॉल खेलते, कैचिंग, फील्डिंग और दौड़ लगाते दिखे। इसके बाद टीम वापस होटल के लिए रवाना हुई।