ABVP और बागी निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं में खूनी संघर्ष

सागर तोमर और बागी गुट से शुभम सिमल्टी और राहुल लारा को सिर में लगी चोट

0
838

पुलिस ने हंगामा बढ़ता देख किया लाठीचार्ज

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून । छात्रसंघ चुनाव को लेकर माहौल गरमाता जा रहा है। DAV PG कॉलेज में ABVP का बागी गुट रैली निकालने के लिए जमा हुआ था। लेकिन इस बीच एबीवीपी और युवा मोर्चा के नेताओं ने उनपर हमला बोल दिया, जिसके बाद उनके बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान कई छात्र नेता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पुलिस ने हंगामा बढ़ता देख लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। 

छात्रसंघ चुनाव को लेकर अिखल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एनएसयूआइ समेत तमाम छात्र संगठन और निर्दलीय प्रत्याशी पूरे जोर-शोर से मैदान में डटे हुए हैं। शुक्रवार को चुनावी रैली के दौरान एबीवीपी और बागी गुट के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई। फिर क्या था देखते ही देखते उनमें लाठी-डंडे चलने लगे। इसमें कई छात्रें के सिर फूट गए। संघर्ष की घटना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए घायल छात्रें को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि एबीवीपी अध्यक्ष पद के दावेदार सागर तोमर और बागी गुट से शुभम सिमल्टी और राहुल लारा को सिर में चोट लगी है। 

इससे पूरे कॉलेज में तनाव का माहौल हो। फिलहाल, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। डीएवी कॉलेज में अखल भारतीय विद्यार्थी परिषद में पिछले दो महीने से गुटबाजी चल रही है। एबीवीपी संगठन और युवा मोर्चा एक होकर कॉलेज के वर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष शुभम सिमल्टी, राहुल लारा, आशीष रावत और अब निर्दलीय उम्मीदवार निखल शर्मा के खिलाफ है। कुछ दिन पहले दिग्गज नेता ओम कक्कड़ को भी संगठन से निकाल दिया गया है। गत दिवस शुभम सिमल्टी समेत पांच बागियों को भी बाहर कर दिया गया। डीएवी कालेज में छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही यह पहली भिड़ंत हुई है। 

Previous article116 स्कूलों को रुद्रप्रयाग जिले के अधिकारियों ने लिया गोद 
Next articleअगर हिमालय न होता तो फिर क्या होता…
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे