भाजपा विधायक समर्थकों ने तोड़े बैरियर और उखाड़े स्टॉपेज

0
840
  • एनएचएआई द्वारा हाइवे निर्माण पर छोड़े गए काम से पहले टोल वसूले जाने से हुए नाराज

  • भाजपा कार्यकर्ताओं  के साथ कई कांग्रेसी भी थे इस हंगामे में शामिल 

  • विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके समर्थकों के खिलाफ कोतवाली में तोड़फोड़ की तहरीर

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

रुद्रपुर (किच्छा) : अपनी पूर्व की घोषणा के अनुरूप रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने समर्थकों संग शनिवार को ग्राम देवरिया के पास नेशनल हाई वे पर बने टोल प्लाजा को बलपूर्वक बंद करवा दिया। विधायक के समर्थकों ने टोल के बैरियर तोड़ दिए। रास्ता रोकने के लिए प्लास्टिक के तमाम स्टॉपेज खेतों में फेंकवा दिए। इस दौरान टोल पर घंटों हंगामा होता रहा। विधायक एनएचएआई की ओर से हाइवे निर्माण के दौरान छोड़े गए काम को पूरा होने से पहले टोल वसूले जाने से नाराज थे।

विधायक के समर्थन में बड़ी संख्या ग्रामीण और टोल हटाने के लिए कई कांग्रेसी भी इस हंगामे में शामिल रहे। बाद में एसडीएम की मौजूदगी में लिखित सहमति बनी कि जब तक हाइवे का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता, टोल वसूली बंद रहेगी। देर शाम काशीपुर-सितारगंज हाइवे प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ महाप्रबंधक डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कोतवाली में विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके समर्थकों के खिलाफ टोल बंद कराने और तोड़फोड़ की तहरीर सौंपी है।

कोतवाली के एसएसआई धाम सिंह पांगती ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। शनिवार सुबह बड़ी संख्या में विधायक ठुकराल समर्थकों के साथ टोल पर पहुंचे। विधायक और उनके समर्थकों ने आने-जाने वाले वाहन रोकने के लिए लगाए गए दर्जनों बैरियर तोड़ डाले। विधायक समर्थकों ने टोल पर वाहन रोकने के लिए बनाए गए प्लास्टिक के स्टॉपेज खेतों में फेंक दिए। कुछ लड़कों ने सीसीटीवी कैमरे के मुंह छत की ओर कर दिए ताकि उसमें फुटेज न आ सके।

इस दौरान आने-जाने वाले वाहन बिना टोल दिए जाने लगे। सूचना पर एसडीएम विवेक प्रकाश, एनएचएआई के परियोजना निदेशक बीपी पाठक, टोल के प्रबंधक देवेंद्र शर्मा, राहुल शर्मा समेत तमाम लोग टोल पर पहुंचे और विधायक ठुकराल को मनाने का प्रयास किया लेकिन विधायक ने दोटूक कहा कि जब तक एनएचएआई की ओर से हाईवे निर्माण पर बचा काम पूरा नहीं हो जाता, टोल नहीं वसूलने दिया जाएगा। काफी मनाने पर भी जब विधायक नहीं माने तो एसडीएम विवेक प्रकाश ने लोक निर्माण विभाग के ईई बीएस पांगती को बुलाया।

उन्होंने बताया कि एनएचएआई ने लोनिवि को इन कार्यों के लिए पैसा रिलीज कर दिया है। शनिवार के समाचार पत्रों में टेंडर प्रकाशित किया जा चुका है। 28 जून को टेंडर खोले जाएंगे और तुरंत कार्य निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। बाद में एसडीएम विवेक प्रकाश की उपस्थिति में इस बात पर लिखित सहमति बनी कि जब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होता, टोल वसूली बंद रहेगी। इस दौरान विवेकदीप सिंह, श्रीकांत राठौर, लवी सहगल, कमलेंद्र सेमवाल, रणजीत सिंह नगरकोटी, चंदन पांडे, ओम प्रकाश दूआ, अमित पुरोहित, संजय ठुकराल, अनिल अग्रवाल, सरन संधू, सोनू खुराना, विजय फुटेला, प्रमोद ठुकराल आदि थे।

Previous articleकेवल राष्ट्रवाद की भावना ही समाज और राष्ट्र को परम वैभव तक पहुँचा सकती है : आरएसएस
Next articleराष्ट्रपति बोले तो अच्छा लेकिन…?
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे