श्रम विभाग के अंतर्गत भवन एवं अन्य संनिर्माण बोर्ड की योजनाओं का पहाड़ों तक पहुंचा लाभ

0
1458

अब तक तराई को मिल रहा था फायदा

ओएसडी विनोद रावत की पहल से पहाड़ों को मिल रहा है लाभ

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

पौड़ी गढ़वाल : प्रदेश श्रम विभाग के अंतर्गत भवन एवं अन्य संनिर्माण बोर्ड  की तमाम योजनाओं का लाभ अभी तक उत्तराखंड के तराई वाले जिलों को ही मिलता रहा है , लेकिन डॉ. हरक सिंह रावत को वर्ष 2017 में यह विभाग मिलने के बाद श्रम विभाग की कई योजनाओं का लाभ अब पर्वतीय जिलों तक भी पहुँचने लगा है।

सूबे के ग्रामीण इलाकों में श्रम विभाग के अंतर्गत भवन एवं अन्य संनिर्माण बोर्ड द्वारा बीरोंखाल प्रखंड के रसिया महादेव और दमदेवल , स्यूंसी में आयोजित कार्यक्रम में  श्रम मंत्री डॉ हरक सिंह रावत जी के प्रतिनिधि के रूप में के ओएसडी विनोद रावत ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम के संयोजक राजेश कंडारी जी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंगत सिंह शाह सहित सैकड़ों क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में श्रमिकों तथा उनके परिवारों हेतु 261 सिलाई मशीन, सौरऊर्जा लाईट, महिलाओं हेतु सैनेटरी नेपकिन आदि सामग्री वितरित की गयी। साथ ही एम. पी. मेमोरियल हॉस्पिटल काशीपुर के सहयोग से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित 150 श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया।

उत्तराखंड के प्रत्येक मजदूर परिवारों को इस योजना का लाभ दिलाये जाने हेतु समय-समय पर इस प्रकार के कैंपो का आयोजन किया जाता है। साथ ही इस योजना को विस्तृत स्तर तक पहुचाने के लिए प्रदेश के समस्त माननीय  विधायकगणों, ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों, पार्षद गणों से भी यह निवेदन किया गया है कि वह सामूहिक श्रमिकों के अधिक से अधिक पंजीकरण करवाएं तथा इसका योजना का लाभ प्रदेश के जन-जन तक पहुंचाएं।

Previous articleAIIMS में शुरू हुआ BLS बेसिक लाइफ सपोर्ट कोर्स
Next articleसम्पूर्ण स्वच्छता व स्वास्थ्य के लिये सूचना अधिकार प्रयोग आवश्यक
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे