बदरीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल को प्रातः 4.30 बजे खुलेंगे

0
574

नरेंद्र नगर :  बदरीनाथ धाम के कपाट 30अप्रैल को प्रातः 4.30 बजे ग्रीष्मकाल के लिए  खुल जायँगे ।वसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को नरेंद्रनगर  राजमहल में बोलांदा बदरी टिहरी नरेश महाराजा मनुजेंद्र शाह ने बसंत पंचमी के पावन पर्व पर पंचाग व गणेश पूजा के उपरांत की कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की ।

वहीँ आगामी 7 अप्रैल को टिहरी राजदरबार नरेंद्रनगर में महारानी व अन्य सुहागिन महिलाओं के द्वारा भगवान बदरी विशाल के लिए तिलों का तेल निकाला जाएगा । जिसको कपाट खुलने के दौरान गाडू घड़े में लेजाकर बदरीनाथ पहुंचाया जाता है। और कपाट  बाद बदरीनाथ मंदिर में जल रही अखंड ज्योति में इस तेल का यात्राकाल  उपयोग किया जाता है। 

इस मौके पर राजदरबार में महारानी व टिहरी सांसद माल्या राज लक्ष्मी ,बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल,सीईओ बीडी सिंह,धर्माधिकारी भुवन उनियाल,ईओ अनिल शर्मा, ए ओ सुनील तिवारी,बदरीनाथ के रावल ईश्वर नंबूदरी, डिमरी धार्मिक पंचायत के प्रतिनिधि ज्योतिष डिमरी,मनोज डिमरी, अरविंद डिमरी, प्रशांत डिमरी बसंत लाल डिमरी, आशुतोष डिमरी,शिव प्रसाद डिमरी,डॉ बी पी डिमरी, विनोद डिमरी,सुरेश डिमरी, भास्कर डिमरी,गणेश डिमरी आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।