बदरीनाथ धाम को मिला केंद्र का ‘प्रसाद’

0
705
  • केंद्र से 39 करोड़ की मिली सहायता 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर केंद्र सरकार ने प्रसाद योजना के तहत आधारभूत ढांचे के विकास के लिए 39.23 करोड़ की योजना को मंजूरी दी है। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने इसके तहत पहली किश्त के रूप में 11.79 करोड़ की धनराशि अवमुक्त भी कर दी है।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के अनुसार केंद्र ने इसे मंजूरी देते हुए पहली किश्त की राशि अवमुक्त भी कर दी है। यह सहायता केदारनाथ धाम की भांति बदरीनाथ में भी यात्री सुविधाएं मुहैया कराने के सिलसिले में राज्य की ओर से प्रसाद योजना में प्रस्ताव भेजे गए प्रस्ताव के बाद मिली है । उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयास से प्रदेश में अवसंरचना विकास के विविध कार्य किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में विकास कार्यों को गति देने के साथ ही राज्य में पर्यटक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को होम स्टे योजना को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

वहीं सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि बदरीनाथ धाम में प्रस्तावित योजना के लिए निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली है। राज्य सरकार द्वारा पहली किश्त जारी करने से पहले योजना के दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी दस्तावेज केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय को मुहैया करा दिए गए हैं।