HRHU सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाया गया जागरूकता अभियान

0
703

सरकार व स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइनों का पालन करें

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून । स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के सामुदायिक चिकित्सा की ओर से कोरोना महामारी के लक्षण व बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

समुदायिक चिकित्सा विभागाध्यक्ष डाॅ. जयंती सेमवाल ने बताया कि विभाग की ओर से हिमालयन अस्पताल में कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना महामारी में किस प्रकार से बचाव व इस दौरान अस्पताल में अपनी सेवाएं देते संक्रमण से बचाव की जानकारी दी।

मौके पर डाॅ. रूचि जुयाल ने अस्पताल के वार्ड ब्वाय, कैश काउंटर कर्मी, रजिस्ट्रेशन कर्मी व अन्य विभागों में जाकर बताया कि रोगी से कम से कम एक मीटर की दूरी निर्धारित करें, अपने हाथों को लगातार धोते रहें, अगर आस-पास हाथ धोने के लिए साबुन उपलब्धता नही है तो एल्कोहल रहित सेनीटाईजर से हाथों को साफ करें।

सामुदायिक चिकित्सा विभाग से डाॅ. दीपशिखा की ओर से आस-पास के क्षेत्रों में जाकर कोरोना महामारी के बचाव व इसके लक्षणों को पहचानने का लेकर जागरूकता फैलाई। डाॅ. दीपशिखा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइनों का पालन करें। लाॅकडाउन में अपने घरों पर रहे। आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकलें, वह बाहर निकलते समय लोगों से निर्धारित दूरी बनाए रखे।

सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल के मेन गेट पर बाहर से आए मरीजों की जांच भी की जा रही है। चिकित्सकों की ओर से मरीजों जांच कर ही उन्हें इलाज के लिए हिमालयन अस्पताल में भेजा रहा है। डाॅ. दीपशिखा का कहना है कि खांसते व छीकते वक्त कपड़ा या टीशू मुंह पे रखें व इस्तेमाल के बाद टीशू को बंद डिब्बे में ही फेंके।