सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बद्रीनाथ और गंगोत्री धाम के किए दर्शन

0
763

सेना प्रमुख गुरुवार रात्रि हर्षिल के सेना कैंप में करेंगे विश्राम 

गंगोत्री में स्वामी सुंदरानंद की आर्ट गैलरी देखने पहुंचे सेना प्रमुख 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून । केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद गुरुवार को थल सेना प्रमुख बिपिन रावत ने सपत्नीक बद्रीनाथ धाम पहुंचे और उन्होंने यहां सपरिवार मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। बदरीनाथ में पूजा अर्चना के बाद थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत दोपहर 12.30 बजे गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए पहुंचे। यहां उन्‍होंने गंगोत्री धाम मंदिर में पूजा अर्चना की।

गुरुवार प्रातः थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत लगभग 9 बजे श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे। बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि थल सेनाध्यक्ष ने 15 मिनट तक मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी पूजा में शामिल थी। मंदिर में दर्शन के बाद थल सेना प्रमुख रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी से मिले। इस दौरान  रावल ने उन्हें भगवान बदरी विशाल का प्रसाद भेंट और अंगवस्त्र भेंट किया।

थल सेना प्रमुख के श्री बदरीनाथ पहुंचने पर सेना एवं पुलिस प्रशासन ने उनकी आगवानी की। मंदिर परिसर में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी डी सिंह ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मंदिर समिति की सदस्य चंद्रकला ध्यानी भी मौजूद रही।

इसके बाद थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत दोपहर 12.30 बजे गंगोत्री धाम दर्शन को पहुंचे। मंदिर समिति ने गंगोत्री में सेनाध्यक्ष का स्वागत किया। सेनाध्यक्ष के साथ उनकी पत्नी भी थीं। यहां उन्‍होंने गंगोत्री धाम में पूजा अर्चना की। गंगोत्री में मंदिर में दर्शन करने के बाद वह स्वामी सुंदरानंद की आर्ट गैलरी देखने भी पहुंचे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना प्रमुख गुरुवार रात्रि हर्षिल के सेना कैंप में विश्राम करेंगे जहाँ से शुक्रवार प्रातः वे जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुचंगे और दिल्ली लौट जाएंगे।