अनिल बलूनी ने आचार संहिता के चलते सांसद निधि जारी करने की ईसी से मांगी अनुमति

0
647
  • सांसद निधि को जनहित में जारी करने की मांगी अनुमति

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून । भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उन्हें आदर्श आचार संहिता के दौरान अपनी सांसद निधि को जनहित में जारी करने की अनुमति दे दी जाए।

बलूनी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा को बीते दिन पत्र लिख कर कहा कि उत्तराखंड में मतदान 11 अप्रैल को संपन्न हो चुका है, लेकिन आदर्श आचार संहिता के कारण लंबे समय से राज्य में सांसद निधि के कार्य लंबित पड़े हैं। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के अंतर्गत नए फैसले नहीं लिए जा सकते हैं। इसके पीछे चुनाव आयोग की भावना रहती है कि नए निर्णय से मतदाता प्रभावित हो सकता है लेकिन ऐसे निर्णय, जो जनता को बड़ी राहत देते हैं और जिनका मतदाता को प्रभावित या देश के शेष स्थानों पर चल रहे चुनाव को प्रभावित करने से संबंध नहीं हैं, ऐसे विषयों पर चुनाव आयोग को सहमति देनी चाहिए।

सांसद बलूनी ने कहा कि चुनाव अधिसूचना के दौरान विकास से जुड़े जो विषय उनके संज्ञान में आए, उन पर वे अपनी सांसद  निधि के माध्यम से शीघ्र मदद करना चाहते हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से इस विषय पर जनहित को ध्यान में रखकर निर्णय करने का आग्रह किया है।

Previous articleसंत जनरल हणुत सिंह की समाधि श्रद्धालुओं को खोलने के निर्देश
Next article‘हिम मानव’ के पदचिन्हों के निशान भारतीय सेना को दिखाई दिए !
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे