नैनीताल रेड, ऊधमसिंहनगर ग्रीन और बाकी जिले ऑरेंज श्रेणी में, कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 907

0
1041

रविवार रात आठ बजे तक कोरोना संक्रमण के 158 मामले मिले 

देहरादून में एक महिला डॉक्टर के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार 158 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उत्तराखंड में अब तक 907 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 102 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं।
वहीं देहरादून में एक महिला डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने की सूचना है। वहीं एम्स से मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव होने पर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री की पत्नी पूर्व मंत्री अमृता रावत एम्स में एडमिट हो गई हैं।  वहीं सतपाल महाराज सहित उनके परिवार और स्टाफ के 22 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।  
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को दोपहर तक देहरादून जिला में 25, हरिद्वार में 15, पौड़ी तथा  उत्तरकाशी में छह- छह और रुद्रप्रयाग जिला में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है। उत्तराखंड में कोविड-19 के रोगियों की रिकवरी दर 12.72 फीसदी है, वहीं राज्य में अभी तक लिए गए कुल सैंपलों में से 3.43 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
उत्तराखंड में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 692 एक्टिव केस हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 205 केस नैनीताल जिला में हैं। रविवार दोपहर को मिली रिपोर्ट के अनुसार, देहरादून जिला में 166, टिहरी गढ़वाल में 74, हरिद्वार में 59,अल्मोड़ा में 42, ऊधमसिंह नगर जिला में 35,पौड़ी गढ़वाल में 30, पिथौरागढ़ में 21, उत्तरकाशी में 19, बागेश्वर में 16,चमोली में 11, चंपावत में आठ तथा रुद्रप्रयाग जिला में छह केस एक्टिव हैं।
वहीं रविवार रात आठ बजे जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमण के 105 नये रोगी मिले हैं, जिनमें  नैनीताल जिला में 31, देहरादून जिला में 24, यूएस नगर में 20, अल्मोड़ा में 18, चंपावत में चार, टिहरी गढ़वाल में तीन, हरिद्वार व चमोली में दो-दो तथा उत्तरकाशी जिला में एक मामला पाया गया।