World Strong Man Games के लिए उत्तराखंड के अमन वोहरा का चयन

0
1027

प्रतियोगिता में 21 देशों के 230 से अधिक एथलीट दिखाएंगे अपनी ताकत 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : उत्तराखंड के अमन वोहरा का विश्व स्ट्रांग मैन गेम्स के लिए चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता एक नवंबर से तीन नवंबर तक डायटोन बीच फ़्लोरिडा अमेरिका में आयोजित होगी। जिसके लिए अमन वोहरा के लिए आमंत्रण मिला है। अमन वोहरा  उत्तराखंड के पहले व्यक्ति हैं जिनका वर्ल्ड स्ट्रांग मैन गेम्स में चयन हुआ है। 

गौरतलब हो कि वर्ल्ड स्ट्रॉन्गमैन गेम्स को दुनिया भर में सबसे कठिन और सबसे प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिता माना जाता है।  यह प्रतियोगिता नवंबर 2019 के पहले सप्ताह में आयोजित होने वाली है। 21 देशों के 230 से अधिक एथलीट अपनी ताकत दिखाएंगे और इस प्रतियोगिता को जीतने की कोशिश करेंगे। 

देहरादून के अमन वोहरा उनमें से एकमात्र भारतीय हैं। अमन अब तक कई अंतरराष्ट्रीय स्ट्रॉन्गमैन प्लेटफॉर्म पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।  अमन ने हांगकांग में अर्नाल्ड क्लासिक एमेच्योर स्ट्रॉन्गमैन एशिया में कांस्य पदक जीता और फिनलैंड में आयोजित वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेमैन चैम्पियनशिप 2016 में 12 वें स्थान पर रहे। 

इसके अलावा, अमन तीन बार उत्तराखंड स्टेट पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।  उन्होंने सुब्रत क्लासिक इंटरनेशनल डेडलिफ्ट में भी गोल्ड जीता।