वायु सेना के एएन-32 विमान हादसे में हुई सभी 13 लोगों की मृत्यु

0
477

तीन जून को लापता हो गया था विमान 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के एएन-32 विमान हादसे में सभी 13 लोगों की मृत्यु हो गई है।अरुणाचल प्रदेश के उस इलाके में 15 सदस्यीय बचाव दल के पहुँचने के बाद गुरुवार सुबह  इसकी पुष्टि हुई।

वायु सेना ने हादसे में मारे गए सभी लोगों के परिवार वालों को इसकी सूचना दे दी है। वायुसेना ने मारे गए सभी लोगों के शव सम्मान सहित हेलीकॉप्टर से वापस लाने का इंतजाम किया है। विमान का ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया गया है।

इसकी जांच के बाद ही साफ हो सकेगा कि आखिर हादसे का कारण क्या रहा होगा। दुर्घटना में मारे गए 13 लोगों में छह अधिकारी और सात एयरमैन हैं।

मारे गए लोगों में विंग कमांडर जीएम चाल्र्स, स्क्वाड्रन लीडर एच. विनोद, फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर. थापा, फ्लाइट लेफ्टिनेंट ए. तंवर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस. मोहंती, फ्लाइट लेफ्टिनेंट एमके गर्ग, वारंट ऑफिसर केकेमिश्र, सार्जेट अनूप कुमार, कोरपोरल शेरिन, लीड एयरक्राफ्ट मैन एसके सिंह, लीड एयरक्राफ्ट मैन पंकज, गैरलड़ाकू कर्मचारी पुतली और राजेश कुमार शामिल हैं।

Previous articleविवादों के ‘चैंपियन’ विधायक है या गुंडा !
Next articleसुप्रीम कोर्ट में उत्तराखंड के वन, वन्यजीवों को आग से बचाने को गुहार
तीन दशक तक विभिन्न संस्थानों में पत्रकारिता के बाद मई, 2012 में ''देवभूमि मीडिया'' के अस्तित्व में आने की मुख्य वजह पत्रकारिता को बचाए रखना है .जो पाठक पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें। एक संस्थान के रूप में ‘ देवभूमि मीडिया’ जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है। जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव अवश्य दें। आप अपना सुझाव हमें हमारे ई-मेल devbhumi.media@gmail.com अथवा हमारे WhatsApp नंबर +919719175755 पर भेज सकते हैं। हम आपके आभारी रहेंगे