AIIMS के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 40 मरीजों की जांच कर दिया आवश्यक परामर्श

0
2392

हरिद्वार स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में मासिक कैंसर परीक्षण एवं उपचार शिविर

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

ऋषिकेश : AIIMS अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के कैंसर सर्जरी विभाग द्वारा कनखल, हरिद्वार स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में मासिक कैंसर परीक्षण एवं उपचार शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 40 मरीजों की जांच की व उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। शिविर में संस्थान द्वारा मरीजों को कैंसर के प्रति जागरुक करने के लिए व्याख्यानमाला का आयोजन भी किया गया।

संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि एम्स संस्थान उत्तराखंड में कैंसर के समुचित उपचार के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। इसी उद्देश्य से संस्थान द्वारा नियमित शिविरों के माध्यम से लोगों की जांच व उपचार के साथ साथ उन्हें इस घातक व जानलेवा बीमारी के प्रति जागरुक किया जा रहा है, जिससे वह समय रहते स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार सुनिश्चित करा सकें।

एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत ने बताया कि उत्तराखंड में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना का उद्देश्य उत्तराखंड व समीपवर्ती राज्यों के लोगों के स्वास्थ्य की त्वरित जांच व समुचित उपचार सुविधाएं मुहैया कराना है। लिहाजा संस्थान में मरीजों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

शिविर के दौरान आयोजित व्याख्यान में किदवई अस्पताल के पूर्व निदेशक डा. अशोक चिनॉय ने भी विचार रखे और मरीजों की जांच की। साथ ही उन्होंने सेवाश्रम में भर्ती मरीजों का परीक्षण भी किया। डा.पंकज गर्ग ने भविष्य में मासिक शिविर के विस्तारीकरण पर चर्चा की।

इस अवसर पर मासिक शिविर में एम्स के सर्जिकल ओंकोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. एसपी अग्रवाल, डा. पंकज कुमार गर्ग ने उन्हें उचित परामर्श दिया। इस अवसर पर मिशन के स्वामी दयाधिपानंद महाराज आदि मौजूद थे।